36 पाठकों ने अब तक पढा
ठाकुर धर्म सिंह व्रजवासी की रिपोर्ट
वृन्दावन। गोविंद घाट स्थित अखिल भारतीय निर्मोही बड़ा अखाड़ा (श्रीहित रासमंडल)पर श्रीराम नवमी के शुभ अवसर पर 28 मार्च से 5 अप्रैल 2023 पर्यंत अपराह्न 3 से सायं 7 बजे तक दिव्य श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है।
मीडिया प्रभारी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि श्रीहित रासमंडल के श्रीमहंत लाड़िली शरण महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित होने वाले इस दिव्य श्रीराम कथा महोत्सव में प्रख्यात धर्माचार्य श्रीहित रामप्रकाश भारद्वाज महाराज “मधुरजी” अपने श्रीमुख से भक्तों-श्रृद्धालुओं को श्रीराम कथा श्रवण कराएंगे।इस महोत्सव के संयोजक डॉ. जय श्रीराम (मांट वाले) हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Post Views: 35