दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर में पुलिस ने विधायक बनकर बेरोजगारों से लाखों की ठगी कर चुके एक नटवरलाल को गिरफ्तार किया है। वह विधायक बनकर डीजीपी, एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों को फोन कर काम कराया करता था।
जानकारी के अनुसार, जहांगीराबाद कोतवाली थाना क्षेत्र पुलिस को शिकायत मिली थी कि कोई व्यक्ति पूर्व विधायक आर के शर्मा बिल्सी के नाम से अधिकारियों को फोन किया करता था।
पुलिस ने जाल बिछा कर छानबीन की, तो पता चला कि जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का रहने वाला संजय ओझा नाम का एक व्यक्ति बिल्सी के पूर्व विधायक के नाम से डीजीपी आईजी कमिश्नर थानों में फोन कर अपने काम कराया करता था।
थाना प्रभारी जहांगीराबाद ने जानकारी देते हुए बताया क्षेत्र के लोगों द्वारा शिकायत मिली कि बेरोजगारों को नौकरी लगाने के नाम पर एक व्यक्ति ने पैसे लिए हैं, और वह अपने आप को विधायक बताते हैं। जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और जहांगीराबाद के रहने वाले संजय ओझा नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला है कि यह फर्जी विधायक बनकर लोगों से ठगी करा करते थे और अधिकारियों से काम करा करते थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."