रसगुल्ला खिलाने के दौरान लड़की ने जीजा से किया ऐसा मजाक सब रह गए अवाक…वीडियो ? देखिए

89 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

भारतीय शादियों में तरह-तरह की रस्मे हैं। इस दौरान बहुत मजाक भी होता है। और हां, जब बात हो जीजा-साली के बीच मजाक की, तो भैया… कहने ही क्या। सोशल मीडिया पर जीजा-साली के मजाक से जुड़े कई वीडियो मिल जाएंगे। ताजा वीडियो भी कुछ ऐसा ही है, जिसे देखकर बहुत से लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे। दरअसल, शादी की रस्म के दौरान साली ने अपने जीजा को ऐसे रसगुल्ला खिलाया कि वीडियो वायरल हो गया।

यह क्लिप इंस्टाग्राम पेज ashiq.billota से 16 दिसंबर को पोस्ट किया गया था। हालांकि, इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि यह वीडियो कब और कहां फिल्माया गया था।

कभी आपके साथ ऐसा हुआ है?

इस क्लिप में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे हैं। जहां कुछ लड़कियां भी मौजूद है। इस दौरान एक रस्म के लिए एक युवती दूल्हे को रसगुल्ला खिलाना चाहती है। पर दुल्हा काफी सतर्क नजर आता है। ऐसे में जब युवती रसगुल्ला दूल्हे के मुंह के पास लेकर जाती है, तो वह उसका हाथ पकड़ लेता है और रसगुल्ला खाने का प्रयास करता है। लेकिन इतने में युवती दूल्हे से पहले ही रसगुल्ला निपटा देती है। यह दृश्य देखकर आसपास मौजूद लोग हंसने लगते हैं।

 

इस इंस्टाग्राम रील को अबतक 1 लाख 31 हजार व्यूज और 5 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, यूजर्स इस पर मजेदार टिप्पणी भी कर रहे हैं। जैसे एक शख्स ने लिखा कि कमाल कर दिया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top