Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 1:36 am

लेटेस्ट न्यूज़

बकाया वेतन और बोनस के साथ अन्य सुविधाएं नहीं मिलने को लेकर एनटीपीसी मजदूरों ने किया धरना प्रदर्शन

51 पाठकों ने अब तक पढा

हरीश चंद्र गुप्ता की रिपोर्ट 

सीपत। एनटीपीसी के अंतर्गत एमजीआर रेलवे ट्रैक के सभी मजदूर अपनी एक माह का पेमेंट 8 माह का बोनस पीएफ और एनटीपीसी से मजदूरों को जो सुविधा मिलनी चाहिए आज तक नहीं मिल पाया है जिसे लेकर सभी मजदूर  एडम गेट एचआर के पास आज सुबह 10:00 धरना प्रदर्शन किया। दो ढाई सौ मजदूर धरना पर बैठे रहे।

इसके बाद एमजीआर के  नीरज साहू एमजीआर के साइड इंचार्ज रोहित शर्मा एनटीपीसी एचआर प्रमुख विवेक चंद्रा द्वारा गनमैन अंदर बुला कर बात किया गया जिस के आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया। इसके पहले भी रेल मजदूरों द्वारा ट्रेन रोका गया था तो उनका पेमेंट किया गया था। 28 तारीख को पिछले माह का पेमेंट कर दिया जाएगा और बाकी के पेमेंट 3 तारीख को कर देंगे बोले। बोनस और पीएफ मई माह में कर देंगे। जुलाई से लेकर आज तक पी एफ बोनस नहीं किया गया है। अगर इन मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

धरना देने वाले में प्रमुख रूप से गैंगमैन शिव कुमार पटेल रामकृष्ण पटेल भारत लाल घोसले रहस्य लाल सूर्यवंशी दुर्गा प्रसाद साहू दीनदयाल पटेल सभी मजदूर भाई उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़