आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। जनपद गोण्डा क्षेत्र स्थित विभिन्न शिवालयों में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शनिवार की सुबह से ही बेलपत्री पुष्प अक्षत मिष्ठान चढ़ावा करने को श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी रही है। श्रद्धालुओं ने पहुंचकर शिवलिंग पर श्रद्धापूर्वक जलाभिषेक किया। हर हर महादेव, ओम नमः शिवाय, शिव भोले, हर हर बम बम के जयकारे से सम्पूर्ण क्षेत्र गुंजायमान रहा है।
वहीं परसपुर क्षेत्र के ग्राम सिंगरिया के सुभगनाथ मंदिर श्रृंगी ऋषि आश्रम में महाशिवरात्रि को लेकर पूजा पाठ जलाभिषेक के लिये श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी।
शांति सुरक्षा व्यवस्था दृष्टिगत उपनिरीक्षक चन्द्रसेन वर्मा अपने हमराही पुलिस बल सहित मेला परिसर में मुस्तैद रहे हैं। हर हर महादेव के गगनभेदी जयकारे के साथ श्रद्धालुओं ने पहुंचकर भूतभावन भगवान भोलेनाथ को बेलपत्र भांग धतूरा मीठा अछत अर्पित किया। प्रसाद चढ़ावा परिक्रमा दर्शन कर मिन्नतें मांगी।
नर नारी बच्चों बुजुर्गों ने मेला में लगी खानपान की दुकानों पर व्यंजनों का स्वाद चखा। आवश्यक वस्तु खिलौनों की खरीददारी किया। परसपुर क्षेत्र में शनिवार की सुबह से ही कण्डरु भारीश्वर शिव मंदिर, नर्वदेश्वर शिव मंदिर, राजमन्दिर समेत शिवालयों में पहुंचकर आसपास के श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजा प्रसाद चढ़ावा किया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."