दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक अलग ही प्रकार की घटना सामने आई है। ट्रेन में एक लड़के का पैर लड़की के पैर से छू गया। इसके बाद विवाद शुरू हुआ। झगड़ा इतना बढ़ा कि लड़का आक्रोशित होकर हाई टेंशन लाइन के पोल पर चढ़कर हंगामा करने लगा। पुलिस पहुंची। लड़के को समझाया। इसके बाद उसे नीचे उतारा जा सका। अब इस पूरे मामले का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से जा रहे एक युवक का ट्रेन से उतरकर OHE हाई टेंशन लाइन के खंभे पर चढ़कर हंगामा करने का एक वीडियो वायरल हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम के काफी समझाने और मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारने में सफल हुई। लड़के को बस में बैठकर घर भेज दिया गया। युवक देवरिया जिले का रहने वाला बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर दही थाना क्षेत्र के आवास विकास रेलवे क्रासिंग के पास 25 वर्षीय एक युवक रेलवे ट्रैक के किनारे स्थित OHE हाई टेंशन लाइन के खंभे पर चढ़ गया। खंभे पर बैठकर हंगामा करने लगा सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस उसे काफी समझने के बाद सकुशल नीचे उतारने में कामयाब हुई। मिली जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद सुपरफास्ट ट्रेन जब रेलवे क्रासिंग के पास पहुंची तो सिग्नल न होने के कारण रुक गई थी। ट्रेन रुकने के बाद देवरिया जिले के रहने वाला युवक ट्रेन से उतरकर खंभे पर चढ़ गया और हंगामा करने लगा ।
यात्रियों ने युवक के साथ की थी मारपीट
वायरल वीडियो में युवक यह कहते हुए दिखाई दे रहा है कि उसका पैर अनजाने में साथ में सफर कर रही एक युवती से टकरा गया था। इसको लेकर युवती ने शोर मचा दिया । ट्रेन में सफर कर रहें अन्य यात्रियों ने उसके साथ मारपीट कर दी।
युवक था मानसिक रूप से परेशान
पुलिस के अनुसार मारपीट की घटना से क्षुब्ध होकर युवक हंगामा करने लगा। इलाके की पुलिस ने बताया कि युवक मानसिक रूप से परेशान लग रहा था। साथ ही, पुलिस ने कह कि लडके को उसके घर बस के जरिए भेजा जा चुका है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."