Gonda

आखिर क्यों की गयी हींग व्यवसायी की गोली मारकर हत्या ? पढ़िए इस खबर को 

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। जनपद गोण्डा अन्तर्गत थाना क्षेत्र खरगूपुर निवासी हींग का व्यवसाय करने गये युवक की मेरठ में गोली मारकर हत्या कर दी गई।जिसके मौत की सूचना आठ दिन बाद स्वजनों को प्राप्त हुई। युवक वर्षों से जनपद मेरठ के रतनपुरी थाना क्षेत्र स्थित निजानंद आश्रम में रहकर हींग का व्यवसाय करता था।रतनपुरी थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।

थाना क्षेत्र खरगूपुर के ग्राम पंचायत भटपी के मजरा ओरीपुरवा निवासी मनन गोस्वामी ने बताया कि उनका छोटा भाई ओम प्रकाश गोस्वामी(40) पुत्र सुभाष गोस्वामी वर्षों से मेरठ के निजानंद आश्रम रतनपुरी थाना क्षेत्र में रहकर हींग का व्यवसाय करता था। विगत 20 जनवरी से उसका मोबाइल बंद बताने लगा।ऐसी स्थिति में जब वहां पहुंचा तब उस थाना क्षेत्र की पुलिस ने बताया कि दो दिन पूर्व एक युवक का शव लावारिश स्थित में मिला था।जिसका पोस्टमार्टम कराने के बाद इंतजार किया गया फिर भी शिनाख्त पहचान न हो पाने के कारण लावारिस स्थित में शव को पुलिस के द्वारा दाह संस्कार कर दिया गया।पुलिस द्वारा मृतक का हुलिया बताने पर उसकी शिनाख्त ओम प्रकाश के रूप में की गयी।

IMG_COM_20230613_0209_43_1301

IMG_COM_20230613_0209_43_1301

IMG_COM_20230629_1926_36_5501

IMG_COM_20230629_1926_36_5501

IMG_COM_20231006_1759_14_3141

IMG_COM_20231006_1759_14_3141

IMG_COM_20231127_2111_47_1471

IMG_COM_20231127_2111_47_1471

navbharat-times-105818370

navbharat-times-105818370

IMG_COM_20231210_2108_40_5351

IMG_COM_20231210_2108_40_5351

मृतक के भाई मनन गोस्वामी ने उसके भाई की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है।उन्होंने बताया कि पुलिस को शव अधजली व पीछे से असलहे से गोली लगने कि हालात में मिली थी।उन्होंने बताया कि रतनपुरी थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक व्यक्ति के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है।

Tags

samachar

"ज़िद है दुनिया जीतने की" "हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं"
Back to top button
Close
Close
%d