गणतंत्र दिवस के साथ साथ मनाया गया बसंत पंचमी पर्व

65 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। जनपद गोण्डा अन्तर्गत विकास खण्ड परसपुर स्थित प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की शाखा में हर्षोल्लास पूर्वक गणतंत्र दिवस मनाया गया।

इस दौरान सर्वप्रथम ब्रह्मा कुमारी अनामिका बहिन ने राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) फहराकर सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाने के उपरांत गणतंत्र दिवस विषय पर प्रकाश डाला। इस दौरान मां सरस्वती को याद करते हुये पतझड़ बसन्त के बारे में विशेष जानकारी देते हुए कहा कि बसन्त पंचमी पर्व का समस्त ऋतुओं में अपना अलग ही महत्व है। बसन्त पंचमी से ही ठंडक का अंत माना जाता है।

वहीं इस अवसर पर पंडित उदय भान मिश्रा, प्रतिनिधि चेयरमैन बाबू बासदेव सिंह, डा०अरून कुमार सिंह,ब्रह्मा कुमार प्रताप नारायण मिश्र,सभासद जगदीश सोनी, ब्रह्मा कुमार रामेन्द्र नारायण सिंह, ब्रह्मा कुमार कमला प्रसाद सिंह ने गणतंत्र दिवस का बहुत ही सुंदर ढंग से मार्मिक व्याख्यान करते हुए अपने अपने विचार रखे।

जहां बह्मा कुमार राधेश्याम मिश्र, ब्रह्मा कुमार अनूप भाई, ब्रह्मा कुमार शकंर भाई , ब्रह्माकुमार ज्ञान चंद भाई , इंद्र प्रताप सिंह, ब्रह्मा कुमार हरिश्चंद्र सिंह,रमा माता , मिथलेश सिंह बहिन जी , सीता सिंह दादी जी”उमा माता, सुषमा माता, सुंदर पती माता, अमरावती माता, आशा बहिन जी,शीला बहिन जी , मन्ना बहिन जी आदि लोग उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top