आर के मिश्रा की रिपोर्ट
कर्नलगंज, गोण्डा। क्षेत्र के मशहूर व बहुत पुराने हार्डवेयर व्यवसायी विजय शंकर रस्तोगी 69 वर्ष का सुबह हृदय गति रुक जाने से असामयिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर से उनके कस्बा कर्नलगंज स्थित आवास पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। कर्नलगंज सहित आस पास के क्षेत्र में रस्तोगी हार्डवेयर के मालिक और रस्तोगी हार्ड वेयर के नाम से प्रसिद्ध विजय शंकर रस्तोगी एक नेकदिल, मिलनसार व खुशमिजाज व्यक्तित्व के इंसान थे। उनके अचानक निधन की खबर सुनकर लोग स्तब्ध हैं।
इस दुःख की घड़ी में व्यापार मंडल अध्यक्ष राहुल सिंह, रानू मिश्रा, बाल गोपाल वैश्य,दीपक सिंघानिया सहित अन्य तमाम लोगों ने उनके घर पहुंचकर परिजनों को ढाढस बंधाया और उन्हें सांत्वना दी। मिली जानकारी के मुताबिक विजय शंकर रस्तोगी का अंतिम संस्कार शनिवार की दोपहर बाद सरयू तट स्थित कटराघाट पर किया गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."