आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। जनपद गोण्डा अन्तर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धजन आवास (वृद्धाश्रम) में जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार ने पहुंचकर वृद्धजनों से मुलाकात कर कुशलक्षेम की जानकारी ली, तथा सभी लोगों को कम्बल के साथ-साथ अन्य सामग्री भी वितरित किए। इसके साथ ही वृद्धाश्रम के संचालक एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी को निर्देश देते हुए कहा कि वृद्धाश्रम में निवास कर रहे वृद्धजनों का विशेष ध्यान रखा जाय। साथ ही सभी वृद्धजनों को शीतलहर के दृष्टिगत ठंड से बचाव हेतु परिसर में अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुये नियमित रूप से जलवायें।ताकि वृद्धाश्रम में निवास कर रहे वृद्धजनों को किसी प्रकार की समस्या ना होने पाये।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, ड्रग स्पेक्टर राजिया बानो एवं विभाग से संबंधित अन्य लोग व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."