Explore

Search
Close this search box.

Search

6 February 2025 6:20 pm

लेटेस्ट न्यूज़

देवरिया से गोरखपुर पिकनिक पर जा रही स्कूल बस पलटी, आधा दर्जन बच्चे घायल

32 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

देवरिया से गोरखपुर को पिकनिक पर जा रही स्कूल बस खाई में पलटी। आधा दर्जन बच्चे हुए घायल। साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बस डिसबैलेंस हो गई। जिस कारण से बस पलटी खा गई और साइकिल चालक का मृत्यु हो गया। तो वही बस चालक भी गंभीर रूप से घायल है। सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र के एनएच 28 फोरलेन पर रघुनाथपुर गांव के पास सुबह 9:30 बजे के करीब हादसा हुआ देवरिया के नारायणपुर बंजरिया के ड्रीम डिफेंस सोनिया एकेडमी की बस 55 बच्चों और शिक्षिकाओं को लेकर गोरखपुर पिकनिक पर जा रही थी। बच्चों को गोरखनाथ मंदिर के दर्शन के साथ ही तारामंडल, रामगढ़ ताल और नौका विहार जाना था।

सुबह 9:30 बजे जब बस खोराबार थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के पास एनएच 28 फोरलेन पर पहुंची तो साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में खाई में पलट गई। घटना में साइकिल सवार खोराबार थाना क्षेत्र के बसडीला खाले टोला के रहने वाले तिलकधारी(65 वर्ष) पुत्र-महिपाल की मौत हो गई।

हादसे में आधा दर्जन बच्चे भी घायल हो गए। वही बस चालक देवरिया का रहने वाला 35 वर्ष धर्मेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गया है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई। आसपास के ग्रामीणों व स्थानीय लोगों ने बस से बच्चों को बाहर निकाला।

घटना की सूचना मिलने के बाद पीएसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई समेत अधिकारी और खोराबार थाने सहित अन्य थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों ने गंभीर रूप से घायल बस चालक धर्मेंद्र यादव और आधा दर्जन घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। अधिकारियों ने बताया कि देवरिया से गोरखपुर स्कूली बच्चों को लेकर आ रही थी।

साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बस खाई में पलट गई। सभी को अस्पताल भेजा गया है बस चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायल बच्चों के परिजनों को जानकारी दे दी गई है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़