Explore

Search
Close this search box.

Search

20 January 2025 3:27 am

लेटेस्ट न्यूज़

व्यापारियों का उत्पीड़न रोकने के लिए जीएसटी कमिश्नर को दिया पत्रक

34 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

देवरिया। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत जनपद देवरिया में जिला उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले जनपद देवरिया व तहसील और ब्लॉक स्तर के व्यापारियों ने जी0 एस0 टी0 विभाग के द्वारा सर्वे-छापे एवं दुकानदारों के उत्पीड़न के विरोध मे देवरिया जीएसटी ऑफिस में बैठक कर एक पत्रक सौंपा। 

यह पत्रक मुख्यमंत्री के नाम से जीएसटी कमिश्नर देवरिया को दिया गया यह पत्र व्यापारी हितों के लिए उनके उत्पीड़न को रोकने के लिए दिया गया था।

देवरिया में जीएसटी के अधिकारियों से बातचीत करते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक रविंद्र प्रताप मल्ल ने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है।

जिला व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष शक्ति गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न कभी बर्दाश्त नहीं होगा। व्यापारी टैक्सपेय ही होता है और उसको उसके लिए जिला महामंत्री योगेश सिंह जिला संगठन मंत्री शिवाकांत तिवारी ने कहा कि व्यापारी समाज का सहयोगी होता है। हम सभी व्यापारी नेताओं के होते हुए किसी प्रकार का कोई उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। जो व्यापारी एक नंबर में काम कर रहा है उसके साथ यदि कोई गलत करता है उसके लिए धरना प्रदर्शन के माध्यम से सहयोग किया जाएगा।

सलेमपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुधाकर गुप्ता लार व्यापार मंडल अध्यक्ष सतीश चंद्र अग्रवाल सुधीर जी सब्बू तिवारी नवीन यादव पकड़ी बाजार सुधीर बरनवाल इजहार खान श्याम जी जायसवाल गोपाल गुप्ता राजू जायसवाल शंभू तिवारी श्रीकांत जी शंभू जी रुद्रपुर व्यापार मंडल आत्माराम निगम आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़