Explore

Search
Close this search box.

Search

4 January 2025 4:11 pm

लेटेस्ट न्यूज़

गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे

25 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट 

गोण्डा।। मनकापुर कोतवाली छेत्र अन्तर्गत गंगैस्टर ऐक्ट मे वांछित अपराधी पूर्व प्रधान नन्द किशोर वरवार व उनके पिता रामदीन की गिरफ्तारी उनके निवास भिटौरा अगनिक पुरवा महादेव यादव के चाय के दुकान से की गयी ।

बताते चलें कि भिटौरा निवासी राहुल वर्मा पुत्र अम्बिका प्रसाद ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर अपने सम्पत्ति व जान बचाने के लिए न्याय की गुहार लगाते हुए नंद किशोर वरवार व उनके पिता रामदीन पर दस लाख रूपये फिरौती की मांग की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी की बात कही थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मै अपने जमीन पर निर्माण कर रहा था इतने मे पूर्व प्रधान नन्द किशोर वरवार व उनके पिता रामदीन कट्टे को लहराते हुए फिरौती की मांग की। जिस प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए लगभग ग्यारह बजे पुलिस टीम ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

इस सम्बन्ध मे पुलिस ने 554/2022 की धारा 386,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वही दूसरी तरफ पूर्व प्रधान नन्द किशोर वरवार के विरुद्ध मनकापुर कोतवाली सहित प्रदेश के कई थानों मे गौ तस्करी से सम्बंधित गम्भीर धाराओं मे मुकदमा पहले से ही दर्ज है ।इस गिरफ्तारी का एक और भी प्रकरण सम्लित है। न्यायालय एएसजे गोन्डा गंगैस्टर कोर्ट के वाद संख्या 339/2018की धारा 31 (उत्तर प्रदेश गंगैस्टर ऐक्ट )मे वांछित गैर जमानती वारंट भी सम्मलित है जिसकी जानकारी कोतवाली प्रभारी मनोज राय ने दी है।गिरफ्तार करने वाली टीम मे उपनिरीक्षक बीरबल, हेड कांस्टेबल गिरजेश गिरि, रूपेश पटेल, रणवीर गौतम शामिल रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़