ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट
छाता । बुधवार छाता तहसील के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित संस्कृति विश्वविद्यालय में अपनी आने वाली फिल्म “मारीच” के प्रमोशन के लिए आए सदाबहार अभिनेता जितेंद्र के सुपुत्र और प्रख्यात फिल्म स्टार तुषार कपूर ब्रजभूमि में अपने आगमन को धन्य मान रहे थे।
उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते समय निकट भविष्य में ब्रजभूमि के अंदर फिल्म निर्माण की इच्छा भी व्यक्त की। उनके साथ “मारीच” फिल्म की हीरोइन सीरत कपूर भी मौजूद रही।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए तुषार कपूर और अभिनेत्री सीरत कपूर ने 9 दिसंबर को रिलीज हो रही अपनी फिल्म “मारीच”के बारे में जानकारी दी और ज्यादा से ज्यादा लोगों से अपील की कि वह आने वाली 9 दिसंबर को थिएटर में जाकर मारीच फिल्म का आनंद लें।
इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों के सवालों के बड़े ही संजीदगी और गंभीरता के साथ जवाब दिए। पत्रकारों से वार्ता करने के बाद तुषार कपूर संस्कृति विश्वविद्यालय के प्ले ग्राउंड पर पहुंचे जहां वह छात्र छात्राओं से रूबरू हुए।
छात्र-छात्राओं के मध्य पहुंचने पर विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने उनका बड़े ही गर्मजोशी के साथ राधे राधे के जयघोष से स्वागत किया। इस दौरान तुषार कपूर ने भी छात्र-छात्राओं का राधे राधे कह कर ही अभिवादन का जवाब दिया।
इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं के मध्य अपनी पुरानी फिल्मों के डायलॉग भी दिए और छात्रों की बेहद फरमाइश पर उन्होंने वहां डांस भी किया। छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचे फिल्म अभिनेता तुषार कपूर व फिल्म अभिनेत्री सीरत कपूर का संस्कृत विश्वविद्यालय के चांसलर सचिन गुप्ता तथा विशेष कार्याधिकारी मीनाक्षी शर्मा ने बुके देकर स्वागत किया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."