कृषि क्षेत्राधिकारी ने देर रात्रि तक बंटवाई किसानों को डीएपी खाद

70 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। विकास खण्ड परसपुर स्थित इफको गोदाम में डीएपी खाद का वितरण कृषि क्षेत्राधिकारी डॉ0 डीके सिंह ने बैठ कर देर रात्रि तक करवाया। परसपुर कस्बा के बेलसर मार्ग पर स्थित इफको केंद्र में डीएपी खाद को लेकर मारामारी मची थी किसान खाद नही मिलने काफी परेशान व चिंतित थे।

बताते चलें कि पिछले दिनों समाचार दर्पण 24 पर प्रकाशित खबर “हाय दादा ई किल्लत है खादिक” नामक शीर्षक को संज्ञान में लेते हुए कृषि क्षेत्राधिकारी डॉ0 डीके सिंह ने इफको क्षेत्राधिकारी दिनेश सिंह के साथ सहायक वितरक अभिमन्यु व संदीप सिंह के साथ देर रात्रि तक बैठ कर किसानों में डीएपी खादका वितरण करवाया। खाद पाकर किसानों ने राहत की सांस लिया।

कृषि क्षेत्राधिकरी ने बताया कि जनपद में खाद की कमी नही है लेकिन परसपुर ब्लॉक में कुछ सहकारी समितियां ज्यादा सक्रिय नही है इसलिए इफको केंद्र पर किसानों की भीड़ ज्यादा हो जाती है। इसलिए भीड़ की वजह से थोड़ी बहुत दिक्कतें जरूर हो जाती है,पर सभी किसानों को खाद उपलब्ध कराने की निरन्तर कोशिश की जा रही है।खाद की कमी नही है,जल्द से जल्द सभी किसानों को डीएपी खाद मुहैया करवा दी जायेगी।

डॉ सिंह ने बताया कि जनपद में अभी लगभग 15 हजार बोरी का स्टॉक उपलब्ध है उन्होंने बताया कि जनपद में लगभग 1 लाख बारह हजार हेक्टेयर में गेंहू की खेती की जाती है और 1अक्टूबर से लेकर 30 नवंवर पर लगभग 80 हजार हेक्टेयर भूमि के लिए खाद का वितरण किया जा चुका है ,उन्होंने बताया कि डी ए पी का वितरण 30 नवंबर को लगभग 900 बोरी डी ए पी का वितरण किया गया ,ये बितरण 26 नवंबर से हो रहा है ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top