
कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
लखनऊ। इको गार्डन में किसानों की महापंचायत में अखिल भारतीय किसान महासभा जनपद जालौन के बीच पहुंचकर ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल आफ ट्रेड यूनियन के राष्ट्रीय पार्षद प्रांतीय उपाध्यक्ष कामरेड राम सिंह चौधरी प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के साथ धोखाधड़ी विश्वासघात किया है। एमएसपी की गारंटी का वादा करने वाली मोदी सरकार 700 किसानों की शहादत के बाद भी आज नकार ही नहीं गई है बल्कि उसने टुकड़ों में किसान कानून को पर्दे के पीछे लागू करना शुरू कर दिया।
किसान खाद बीज से लेकर सूखा बरसात से परेशान हो कर जगह-जगह आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन किसानों की एमएसपी की गारंटी न करने वाली मोदी सरकार आज हठधर्मिता पर उतर आई है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए शिवाकांत के पिता सत्येंद्र सिंह जिनके पुत्र की आकस्मिक घटना घटी है आज सवाल पर बोलते हुए कामरेड राम सिंह चौधरी ने कहा कि सत्ता के संरक्षण के चलते हुए समर सिंह और गुड्डू पर फर्जी मुकदमे ही नहीं लगाए गए बल्कि समर सिंह ने ही यह सवाल उठाया कि मेरे भतीजे की
इको गार्डन में चुनौती देते हुए कहा कि अगर शिवाकांत हत्या की जांच नहीं की गई तो यह पूरे प्रदेश में मुद्दे को उठाया जाएगा और जालौन पुलिस की यह कार्रवाई के खिलाफ पूरे देश में आंदोलन चलाया जाएगा।
प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजीव कुशवाहा रामवीर सिंह जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय महासभा लखन राज जितेन और मौसम रिपोर्ट सत्येंद्र सिंह श्रीकांत भवन लखन राज भूप सिंह चंद्रप्रकाश रामबाबू अहिरवार गल्ला मंडी उरई सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।