पति ने पत्‍नी की कराई दूसरी शादी, सुहागरात से पहले दुल्‍हन की इस डिमांड पर हंगामा

82 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

कन्‍नौज । एक शख्‍स ने अपनी पत्‍नी के साथ दो साल गुजारने के बाद उसकी दूसरी शादी करा दी। यह नया रिश्‍ता खुद उसकी मां यानि महिला की सास ने खोजा। पिछले 10 अक्‍टॅूबर को शादी हुई तो महिला का पति और उसके घरवाले भी इसमें शामिल हुए लेकिन शादी के बाद महिला अपनी नई ससुराल पहुंची तो सुहागरात से पहले ही ऐसी डिमांड रख दी कि हंगामा मच गया। महिला ने कहा कि वह अपने पहले पति के पास वापस जाएगी। 

मिली जानकारी के अनुसार कन्‍नौज की रहने वाली इस लड़की की शादी दो साल पहले कन्नौज के ही सौरिख थाना क्षेत्र के चिकनपुर गांव के युवक से हुई थी। दोनों ने प्रेम विवाह किया था। दोनों दो साल साथ-साथ रहे लेकिन फिर लड़के की मां और परिवार के अन्‍य लोगों ने लड़की की शादी मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र के गुलाबपुर गांव के रहने वाले लड़के से तय करा दी।

10 अक्टूबर को युवती और कुरावली निवासी युवक की शादी हो गई। दुल्‍हन की विदाई भी हो गई लेकिन ससुराल पहुंचते ही दुल्‍हन ने हंगामा शुरू कर दिया। वह अपने पहले पति के घर जाने की जिद करने लगी। बात बिगड़ी तो दोनों पक्ष थाने पहुंच गए।

महिला के नए पति और उसके बहनोई का आरोप है कि पहले वाले पति ने 30 हजार रुपये लेकर उसकी शादी कराई है। जबकि महिला का कहना है कि वह पहले वाले पति के साथ ही रहेगी।

अब पुलिस इस मामले को सुलझाने में जुटी है। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया है। मामले में अभी तक किसी ने कोई तहरीर नहीं दी। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top