Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 10:40 am

लेटेस्ट न्यूज़

श्रीराम भरत मिलाप की निकली भव्य झांकी, शोभायात्रा देखने उमड़े श्रद्धालु

35 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। परसपुर कस्बे में श्री रामलीला दशहरा समिति के तत्वावधान में शुक्रवार की रात्रि को गाजे- बाजे के साथ भगवान श्रीराम सीता व भरत की दिव्य झांकी शोभायात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा में प्रभु श्रीराम, माता जानकी और लक्ष्मण जी के साथ हनुमान जी के स्वरूप को देखने के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ रही है। भगवान श्रीराम की शोभायात्रा तुलसी धाम मार्ग पर तुलसी पार्क से प्रारंभ हुई, और श्रीराम जानकी मंदिर होकर आटा चौराहा तथा बेलसर मार्ग एवम बालपुर मार्ग के पुलिस स्टेशन ब्लाक मुख्यालय होकर शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल के तरफ रवाना हुई।

श्री रामलीला दशहरा समिति के लीला संचालक रामसुन्दर पाण्डेय ने बताया कि इस बार दशहरा पर्व को बरसात ज्यादा होने से कार्यक्रम में थोड़ी तब्दीली की गई। दशहरा पर्व को सत्य की जीत का प्रतीक रावण दहन होने के उपरांत प्रभु श्रीराम सीता मैया, भैया लक्ष्मण के साथ श्रीलंका से गगगनपथ से अयोध्या के लिए प्रस्थान किया।

परसपुर कस्बा के विभिन्न मार्गो पर शुक्रवार की रात्रि को गाजे बाजे के साथ रथ घोड़ा पर सवार होकर श्रीराम जानकी लक्ष्मण के दिव्य झांकी की शोभायात्रा निकली।

इस दौरान परसपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक समशेर बहादुर सिंह मय हमराही कांस्टेबल के साथ शोभायात्रा के साथ भ्रमणशील रहे हैं तथा कई उपनिरीक्षक संजीव चौहान के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल की मुस्तैदी रही है। उन्होंने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर संतोषजनक प्रबंध न किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि शोभायात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन का रवैया सिर्फ खाना पूर्ति रहा है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं ही ट्रक के चपेट में आकर गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं।

शोभायात्रा के साथ मुस्तैद पुलिस फोर्स के जवानों ने उदासीन रवैया के चलते छोटी बड़ी गाड़ियों के आवागमन की व्यवस्था माकूल नहीं किया। उन्होंने बताया कि भगवान श्रीराम व भरत समेत चारों भाइयों का मिलन अभिनय देखने के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही है।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वासुदेव सिंह,रामकुमार सोनी, दीनानाथ गुप्ता, राजू गुप्ता, तिलकराम वर्मा, राधेश्याम सोनी, राम सुंदर पाण्डेय, राजू गुप्ता, जगदीश सोनी, दया शंकर कौशल, ओंकार कौशल, अनिल सोनी, प्रीतम गुप्ता, सिद्धान्त शुक्ला उर्फ अंशु, राम लखन यज्ञसैनी, शंभूनाथ कौशल, शिव शंकर सोनी, रमेश गुप्ता, शनि कौशल, श्याम लाल गुप्ता, शिवमंगल गुप्ता, श्रीराम जानकी मंदिर के पुजारी कौशल दास एवम पंडित उदयभान मिश्रा समेत काफी संख्या में श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल रहे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़