संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : रेफरल अस्पताल मझिआंव से आई तीन सदस्यीय स्वास्थ्य टीम ने गुरुवार को जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत अधौरा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला में अध्ययनरत 43 बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया। डॉक्टर विशाल कुमार ने सभी बच्चों का जांच करते हुए बताया कि लगभग सभी बच्चों के दांत में दाग देखने को मिला। इसका मतलब है कि बच्चे जो पानी पीते हैं उक्त पानी में फ्लोराइड की मात्रा अधिक है।पानी की जांच जरूरी है। दो बच्चों के लंबाई के अनुसार वजन कम पाया गया, जिन बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया गया उनमें रूपांजली कुमारी, नेहा कुमारी, सुमन कुमारी, प्रीति कुमारी, निक्की कुमारी, करण राम, जय प्रकाश, सीकेश यादव, मधु कुमारी सहित कई बच्चे शामिल हैं।
मौके पर नेत्र विशेषज्ञ सरोज कुमारी, एएनएम मंजू कुमारी, प्रधानाध्यापक राम लखन राम, अभिभावक ललिता देवी, आरती देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."