Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:00 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अधूरे पड़े सूर्य मंदिर निर्माण में सहयोग की अपील

33 पाठकों ने अब तक पढा

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कांडी मुख्य बाजार से पश्चिम तरफ विगत 3 वर्षों से छठ पूजा समिति के प्रयास से सूर्य मंदिर का निर्माण कार्य निर्माणाधीन है। सामाजिक प्रयास से छठ पूजा बड़े सौहार्द के साथ मनाई जाती है। उक्त मंदिर निर्माण में कुछ कार्य अधूरे रह गए हैं। इस संबंध में सूर्य मंदिर निर्माण समिति सह छठ पूजा समिति के पदाधिकारियों ने गुरुवार को गुलदस्ता देकर उपायुक्त से शिष्टाचार पूर्वक मुलाकात की। 

अध्यक्ष कृष्णा राम के नेतृत्व में उपायुक्त को मांगपत्र सौंपा गया है। मांगपत्र के जरिये कृष्णा राम ने कहा कि यदि छठ पूजा समिति को सूर्य मंदिर का निर्माण में सहयोग प्राप्त होगा तो बाकी के कार्य पूर्ण हो जाएगा। उन्होंने कांडी में निर्माणाधीन सूर्य मंदिर में सहयोग प्रदान करने की मांग की है।

बता दें कि उक्त सूर्य मंदिर एक तालाब में निर्माण किया जा रहा है, जिसकी सुंदरता भविष्य में एक आकर्षण का केंद्र होगा। वहीं छठ पूजा के अवसर पर कांडी प्रखण्ड के अलावे अन्य प्रखंडों व जिलों से छठ व्रती व्रत करते हैं। जहां श्रद्धालुओं की भीड़ तकरीबन 10 हजार से अधिक लगती है।

 

मांगपत्र सौंपने वालों में कमिटी के उपाध्यक्ष रविरंजन, सचिव पंकज, उप सचिव अनूप कुमार, कोषाध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, उप कोषाध्यक्ष जयप्रकाश सोनी, संरक्षक बाबूलाल प्रसाद, सक्रिय सदस्य छोटू, छठ पूजा समिति के सहयोगी शशांक शेखर व रिशु सिंह का नाम शामिल है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़