
84 पाठकों ने अब तक पढा
पवन सिंह की रिपोर्ट
उन्नाव। ग्राम मोहारी थाना सोहरामऊ जिला उन्नाव में स्कूल जाने के लिए निकली लड़की को मारुति वैन जितेंद्र कुमार पुत्र साहेब लाल और उनके अन्य 3 साथी द्वारा मिलकर अगवा किए जाने की खबर है।
उपयोग की गई गाड़ी नंबर यूपी 35 AP 58 से अगवा कर उसका रेप किया जिसकी रिपोर्ट थाना सोहरामऊ में नहीं लिखे जाने का आरोप परिजनों ने लगाया है।
एफ आई आर में पीड़ित ने सीओ हसनगंज को प्रार्थना पत्र व बयान देकर अवगत कराया उसके बाद भी कोई कार्रवाई ना होने पर पीड़ित ने 19 नौ 2020 को उन्नाव जनपद के कप्तान को प्रार्थना पत्र दिया। कप्तान ने आश्वासन दिलाया है कि जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।