Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 6:46 am

लेटेस्ट न्यूज़

डिस्कस थ्रो, चैंपियनशिप विजेता अर्चना यादव का हुआ भव्य स्वागत

12 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली की रिपोर्ट 

भाटपार रानी, देवरिया। पूर्वांचल के ग्रामीण अंचल, विधान सभा भाटपार रानी,भटनी ब्लॉक के मठ दनऊर गांव की बिटिया अर्चना यादव, जहां आज भी बेटे बेटियों में फर्क कायम है, ऐसे परिवेश में भी एक ऐसा परिवार जिसमे दादा रामलोचन यादव, पिता सुधाकर यादव, माता माला यादव, चाचा रमेशचंद यादव, भृगुनाथ यादव और चाची सविता यादव, शकुंतला यादव के साथ प्रशिक्षक वन्दना यादव व क्रीड़ा प्रभारी बी आर डी इण्टर कालेज भाटपार रानी, बिपिन बिहारी यादव के कुशल निर्देशन में अर्चना यादव ने प्रयागराज मे चल रहे चैंपियनशिप प्रतियोगिता के आयु वर्ग 20में डिस्कस थ्रो”मे राज्य में दूसरा स्थान हासिल कर पूर्वांचल का मान बढ़ाई है।

शुरु से ही कुशाग्र बुद्धि और खेल के प्रति रुचि रखने वाली अर्चना यादव का सपना है कि राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेल कर पूर्वांचल के साथ प्रदेश व देश का नाम रौशन करें। परिवार के भाई बहनों में सबसे मधुर व लगनशील अर्चना के सपनों को पंख लगाने में सहेलियों शिखा आर्या, सोनी कुशवाहा व नीतू यादव का साहचर्य व खेल में प्रोत्साहन की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं।

बतौर अर्चना- प्रशिक्षक, अभिभावक व सहेली खिलाड़ियों का साथ व प्रोत्साहन ने कुछ करने की ऊर्जा भर दी, नया इतिहास लिखने को अग्रसर है। अर्चना ने कहा कि मेरा सपना राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल लाने की है।

अर्चना यादव के गृह आगमन की सूचना मिलते ही सैकडों लोगों को हुजूम स्वागत के लिए सलेमपुर स्टेशन पर उमड़ पड़ा। अर्चना यादव का फूल मालाओं से स्वागत कर महुआ बारी आई, जहां छात्र छात्राओं सहित ग्रामीण जनता ने गाजे बाजे सहित फूल मालाओं से स्वागत किया और पुरा गांव भ्रमण कर अर्चना ने आशीर्वाद लिया।

पूर्व विधायक सुरेश यादव, गोपाल पटेल, छोटेलाल यादव, अवधेश कुशवाहा, सतीश कुशवाहा, नागेन्द्र यादव, सुनील यादव, पूनम भारती, वन्दना शर्मा, दिलीप गुप्ता, अदालत यादव, अखिलेश गुप्ता, रामाश्रय यादव, महावीर यादव, बालकरन यादव, सुरेन्द्र यादव, जितेंद्र यादव व मिशन ग्रामोदय के संचालक जगरनाथ यादव सहित सैकड़ों लोगों ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़