संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट
अतर्रा (बांदा)। बेसिक शिक्षा विभाग ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बांदा प्रिंसी मोर्या के निर्देश एवं खंड शिक्षा अधिकारी महुआ विनोद पटैरिया की देखरेख में हर घर तिरंगा कार्यक्रम की सफलता हेतु प्राथमिक विद्यालय पचोखर-2 के शिक्षकों ने कमर कस ली है और विद्यालय प्रबंध समितियों के सहयोग से अभिभावकों एवं गांव निवासियों से सम्पर्क-संवाद कर हर घर तिरंगा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भेंट कर रहे हैं।
हर घर तिरंगा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्राथमिक विद्यालय पचोखर-2 क्षेत्र महुआ के प्रधानाध्यापक प्रमोद दीक्षित मलय ने बताया कि जन-जन के हृदय में देशप्रेम की अलख जगाने तथा राष्ट्र की सम्प्रभुता एवं गौरव के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के प्रति श्रद्धा एवं सम्मान के भावोन्मेष के लिए केंद्र सरकार के निर्णय अनुसार गांव में घर-घर में तिरंगा फहराने के लिए विद्यालय की ओर से अभिभावकों को राष्ट्र ध्वज प्रदान किया जा रहा है।
इस क्रम में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक कर योजना बनायी गयी। गुरुवार को विद्यालय में आयोजित तिरंगा वितरण कार्यक्रम में दो दर्जन से अधिक अभिभावकों ने सहभागिता की। प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार दीक्षित ने सभी को तिरंगा भेंट किया। सम्बोधित करते हुए कहा कि तिरंगा का सम्मान सर्वोपरि है। इसे ऊंची जगह पर फहरायें, इस ध्वज से ऊपर कोई भी झंडा न हो। तिरंगा के रंगों में स्वतंत्रता आंदोलन के शहीदों के सपने मिले हुए हैं। तिरंगा देश के सम्मान, गौरव एवं गरिमा का प्रतीक है।
इस अवसर पर रामनरेश उपाध्याय, कमलेश, कुबेर, हीरू प्रजापति, लक्ष्मी देवी, सीमा, भूरी, नीलू, राममिलन, भूरा यादव, सावित्री एवं कमलेश पांडेय आदि सहित सभी अभिभावकों ने तिरंगा प्राप्त कर सम्मान सहित ध्वज फहराने का संकल्प लिया।
विद्यालय के राकेश द्विवेदी, नीलम कुशवाहा एवं उर्मिला कुशवाहा आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं शिक्षामित्रों का सहयोग रहा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."