Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 5:49 pm

लेटेस्ट न्यूज़

शिक्षामित्र की ग़ंदी हरकतों से इतनी सहमी थी यह बच्ची कि उसने स्कूल जाने से ही मना कर दिया, आगे पढ़िए क्या हुआ फिर?

11 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

संभल।  स्कूल में क्लास रूम का दरवाजा बंद कर शिक्षामित्र द्वारा की गई अश्लील हरकतों से कक्षा चार की छात्रा इतनी डरी सहमी है कि अब उसने स्कूल जाने से ही इनकार कर दिया है। क्लास रूम में हुए वाकये को लेकर छात्रा बुरी तरह से घबरा रही है। पुलिस ने मंगलवार को जब बुलाया तब भी वह बेहद डर रही थी।

उधर, छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षामित्र हरपाल सिंह को कोतवाली संभल पुलिस ने सोमवार को देर रात ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने मंगलवार को शिक्षा मित्र का चालान और मेडिकल कराया। इसके बाद शिक्षामित्र को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

संभल के बीआरसी केंद्र परिसर में संचालित प्राथमिक जूनियर हाईस्कूल शहजादी सराय में 16 जुलाई को शिक्षामित्र ने छुट्टी के बाद बुलाकर कक्षा चार की छात्रा को क्लास रूम में बंद कर छेड़छाड़ की। छात्रा शिक्षामित्र के चंगुल से छूटकर किसी तरह घर पहुंची और घबराते हुए पूरी घटना की जानकारी दी।

इस मामले में छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए शिक्षामित्र को गिरफ्तार कर लिया। वहीं घटना के बाद से छात्रा बुरी तरह सहमी हुई है। छात्रा की मां ने बताया कि वह डर रही है। पुलिस ने मंगलवार को जब कोतवाली में आने के लिए कहा तो छात्रा यह कहकर मना करने लगी किया मुझे मत ले जाओ रास्ते में कुछ न हो जाये।

परिजन जैसे-तैसे छात्रा को कोतवाली लेकर आए। घटना वाले दिन के बाद यानि 16 जुलाई के बाद से छात्रा स्कूल नहीं गई है। जब छात्रा से पूछा गया तो उसने साफ कह दिया कि वह अब स्कूल नहीं जाएगी।

परिजन बोले हमने उसी वक्त की शिकायत, कार्रवाई में लगी देर

छात्रा की मां बताती है कि 16 जुलाई को प्राथमिक जूनियर हाईस्कूल के क्लास रूम में शिक्षा मित्र द्वारा छेड़छाड़ किए जाने के बाद छात्रा घबराई हुई घर पहुंची थी। जैसे ही छात्रा ने परिजनों को घटना की जानकारी दी तो परिवार के लोग तुरंत स्कूल पहुंचे तो वहां शिक्षामित्र भी घबराया हुआ नजर आया।

उस समय सब समझाकर बात खत्म करने का दबाव दे रहे थे। हम कार्रवाई पर अड़े रहे और सोमवार को स्कूल आकर हंगामा किया तब कार्रवाई शुरू हुई। कोतवाली में मंगलवार को छात्रा की मां ने बताया कि स्कूल की छुट्टी के बाद जब छात्रा घर आई और बैग रखकर बोली कि सर ने बुलाया है, मैंने उससे मना किया था।

उसने कहा कि सर ड्रेस देने की बात कह रहे हैं। डेढ़ बजे तक स्कूल का स्टाफ रहता है डर की कोई बात नहीं है। बाद में छात्रा लौटी तो घबराई हुई थी।

महकमे ने तो कर लिया था मामला निपटाने का इंतजाम

छात्रा से हुई छेड़छाड़ की घटना को लेकर शिक्षा विभाग की कार्यशैली की खूब चर्चा हो रही है। घटना के बाद जहां महकमे के कुछ लोगों ने छात्रा से कहा था कि वह स्कूल आना न छोड़े, जबकि शिक्षामित्र से कहा गया कि स्कूल न आए।मंशा यही थी कि छात्रा स्कूल आती रहेगी और शिक्षा मित्र नहीं दिखेगा तो मामला ठंडा हो जाएगा।

समय के साथ चीजें बदलने पर किसी तरह की कोई कार्रवाई भी नहीं होगी। सोमवार को उन लोगों के मंसूबे तब कामयाब नहीं हो सके जबकि छात्रा के परिजनों ने स्कूल पर पहुंचकर शिक्षा मित्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई और हंगामे के हालात भी बने। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए शिक्षा मित्र को गिरफ्तार किया तो विभाग को भी कार्रवाई के लिए कदम बढ़ाने पड़े।

शिक्षा मित्र की सेवा समाप्ति के लिए प्रक्रिया चल रही है। बुधवार को प्रस्ताव के बाद गुरुवार तक शिक्षामित्र की सेवा समाप्ति हो जाएगी। छात्रा और उसके परिजनों से भी बात करेंगे। छात्रा को स्कूल आने के लिए मनाया जाएगा। हम उसका डर दूर करेंगे और सुरक्षित माहौल में उसकी शिक्षा होगी।

चंद्रशेखर, बीएसए, संभल

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़