बेहाल है आदर्श अस्पताल ; न डाक्टर के आने का तय है समय न किसी कर्मचारी का, वीडियो देखिए ?

72 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट 

ककोड़। ककोड़ स्थित PHC में व्यवस्थाएं बेहाल है। यहां ना तो डॉक्टर आते हैं ना ही समय पर कोई स्टाफ आता है। इन्ही अव्यवस्थाओ के चलते आज ग्रामीणों ने स्टाफ नही आने पर आदर्श चिकित्सालय के  मुख्यद्वार पर ताला लगा दिया। 

अस्पताल में  जांच के लिए लैब तो है पर लैब टेक्नीसियन का पद 2 साल से  रिक्त है। 2013  से प्रसव करवाने की सुविधा भी बंद है । पूरी PHC मात्र एक कंपाउंडर के भरोसे चल रही है ।

प्रशासन ने वस्तुस्थिति की जानकारी के लिए  पटवारी को जांच के लिए भेजा है। पटवारी रामवतार बैरवा ने बताया कि  उच्चाधिकारियों से निरीक्षण कर रिपोर्ट भेजने को कहा गया था जो भेज दी गई है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top