Explore

Search

November 2, 2024 2:52 pm

सरगरा जाति संबंधित गलत तथ्यों को पाठ्य पुस्तक 2021 के संस्करण से हटाया गया

2 Views

सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट 

जोधपुर । जोधपुर शहर विधायक मनीषा जी पँवार के प्रयासों से राजस्थान स्कूल शिक्षा की कक्षा 10वी में सरगरा जाति संबंधित गलत तथ्यों को पाठ्य पुस्तक 2021 के संस्करण में इसे हटाये जाने पर जोधपुर शहर विधायक मनीषा जी पंवार का सरगरा समाज प्रगतिशील संस्था जोधपुर जिलाध्यक्ष एवं पार्षद सुरेश सागर के नेतृत्व में साफा माला पहनाकर स्वागत एवं गुलदस्ता भेंटकर स्वागत कर आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर पार्षद सुरेश सागर, लूनाराम भाटी,पूर्व पार्षद छगनलाल सरगरा, प्यारेलाल सोलंकी , लक्ष्मण मारू, बाबूलाल भाटी, सवाईलाल सरगरा, प्रवीण बालवंशी, ठेकेदार पारस सरगरा, मोहनलाल भाटी, महेश दत्ता, एडवोकेट अंकुश सरगरा,एडवोकेट मनीषा सरगरा, पारस भूरा, सिमरथाराम पंवार, रमेश सरगरा, राकेश रोशन, प्यारेलाल सोलंकी, जगदीश भाटी, किसनलाल सरगरा, दिनेश डावणा, राधेश्याम पंवार, अरुण कुमार, रोहित भाटी, सुनील सरगरा, मुकेश कुमार आदि समाज बन्धु उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."