Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 12:55 am

लेटेस्ट न्यूज़

अब शिव पार्वती को पिला दिया सिगरेट; चार राज्यों में लीना पर दर्ज कराया एफ आई आर

53 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

डॉक्यूमेंट्री काली के पोस्टर (Kaali Movie Poster) पर चल रहा विवाद अभी शांत भी नही हुआ था कि लीना की नई पोस्ट ने एक बार फिर धार्मिक उन्माद पैदा कर दिया है। दरअसल डॉक्यूमेंट्री की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक और विवादित पोस्ट कर दी है। सुबह की गई इस पोस्ट में शिव-पार्वती का वेशधारण करने वाले, सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं।

लीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंटर पर सुबह 7:15 बजे एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें शिव-पार्वती सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं। इधर, भोपाल पुलिस ने फिल्म ‘काली’ की डायरेक्टर लीला मणिमेकलई के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है।

इससे पहले मध्यप्रदेश की साइबर क्राइम पुलिस ने ट्विटर लीगल डिपार्टमेंट को चिट्‌ठी लिखकर लीना मणिमेकलाई के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की गई सामग्री 36 घंटे के भीतर हटाने का अनुरोध किया है। पुलिस के मुताबिक, लीना का पोस्ट आईपीसी की धारा 295 ए के तहत गैरकानूनी है। उन पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।

आयोजकों ने मांगी माफी, फिल्म की स्क्रिनिंग पर रोक

इधर, डॉक्यूमेंट्री काली विवाद को लेकर विदेश मंत्रालय का भी बयान आया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि ओटावा स्थिति भारतीय उच्चायोग ने मामले पर अपना बयान जारी किया है। उन्होंने बताया कि ओटावा में फिल्म की स्क्रिनिंग से जुड़े आयोजकों ने माफी मांग ली है। उन्होंने फिल्म की स्क्रिनिंग भी रोक दी है। वहीं इस मामले पर दर्ज हो रहे एफआईआर पर उन्होंने कहा कि यह घरेलू मामला है। इसका विदेश नीति से कोई लेना-देना नहीं है।

इधर, लीना की दूसरी पोस्ट को लेकर एक बार फिर से भाजपा नेता और यूजर्स भड़क गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर नीना को जमकर खरी-खोटी सुनाई। यूजर्स ने धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप भी लगाया।

लीना ने यूजर्स के गुस्से को देखते हुए एक और फोटो शेयर किया। यह पोस्ट सुबह 9:41 बजे की गई, जिसमें लीना ने लिखा- देश सबसे बड़ी डेमोक्रेसी से हेट मशीन बन चुका है। लोग मुझे सेंसर करना चाहते हैं। इस समय मैं कहीं भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हूं।

मैं अपनी आजादी नहीं छोड़ूंगी

लीना ने 11:31 बजे मिनट पर एक और पोस्ट में लिखा- ये ट्रोलर मेरी आर्टिस्टिक आजादी के पीछे पडे़ हैं। अगर मैं इन बेदिमाग राइटविंग गुंडों से डरकर अपनी आजादी छोड़ दूंगी, तो इससे दूसरों की आजादी भी चली जाएगी।

ममता की महुआ को नसीहत

लीना का समर्थन करने वाली तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के बयान को लेकर बंगाल की CM ममता बनर्जी ने उन्हें सोच-समझकर बोलने की नसीहत दी है। ममता ने कहा है सार्वजनिक जीवन में हमें लोगों की भावनाओं का ख्याल रखना होता है। सोच-समझकर कोई भी बात बोलनी चाहिए। ममता ने आगे कहा- कामकाज के दौरान कई बार गलती हो जाती है, लेकिन नकारात्मक मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए।

माइथोलॉजिकल ऑथर अमीश त्रिपाठी

इस मामले पर पॉपुलर माइथोलॉजिकल ऑथर अमीश त्रिपाठी ने कहा, “धर्मों का एकतरफा अनादर देश में समस्याएं पैदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ धर्मों के साथ अत्यधिक अनादर का व्यवहार किया जा रहा है। जबकि, कुछ धर्मों का अत्यधिक सम्मान किया जाता है।”

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के बयान पर कमेंट करते हुए त्रिपाठी ने कहा, “कनाडा में कुछ पोस्टर के साथ विवाद शुरू हुआ, जहां मां काली को धूम्रपान करते दिखाया गया था। ईमानदारी से मुझे नहीं पता कि मांस खाने का धूम्रपान से क्या लेना-देना है। मुझे लगा कि वे पूरी तरह से अलग मुद्दे हैं।”

लीना के ट्वीट पर आसनसोल से भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने टिप्पणी की है। उन्होंने लिखा- ये बंगाल का एक आर्ट है, जिसे हम बहुरूपी कहते हैं। मगर इसकी तस्वीर शेयर कर जिस तरह आप धार्मिक भावनाएं भड़का रही हैं, वो सही नहीं है। हमारे धैर्य की परीक्षा ना लें। हमारी सहनशीलता को कमजोरी ना समझो।

IT एक्ट के तहत केस दर्ज

दिल्ली भाजपा लीडर हरीश खुराना और राजन तिवारी ने लीना मणिमेकलाई और TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ IPC की धारा 295, 505(2), 153B, 509, 120B और IT एक्ट के सेक्शन 66 और 67 के तहत केस दर्ज करवाया है।

लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री में मां काली के पोस्टर को लेकर 2 जुलाई से विवाद चल रहा है। दरअसल, लीना ने कनाडा के टोरेंटो में इस डॉक्यूमेंट्री का प्रीमियर किया था। जिसमें मां काली बनी एक्ट्रेस को सिगरेट पीते दिखाया गया है।

पोस्टर में मां काली के एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में LGBTQ का झंडा भी दिखाया गया है। 2 जुलाई को इस पोस्टर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भड़क गया। कई यूजर्स ने मेकर्स पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया और उन्हें अरेस्ट करने की मांग की है।

फिल्ममेकर लीना पर अब तक 4 राज्यों में FIR

काली पोस्टर को लेकर फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ दिल्ली, उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गोंडा और लखीमपुर, मध्य प्रदेश के रतलाम और बिहार के मुजफ्फरपुर में FIR दर्ज कराई जा चुकी है। इनमें लीना पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया गया है और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की गई है। बंगाल में भाजपा ने प्रदर्शन किया। विरोध पर महुआ ने कहा कि वे डरने वाली नहीं हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़