
70 पाठकों ने अब तक पढा
दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
गोंडा। विकास खण्ड हलधरमऊ अंतर्गत ग्राम पँचायत पहाड़ापुर निवासी समाजसेवी अजय श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत किया हैं जिसमें कहा गया हैं कि ग्राम पंचायत पहाड़ापुर में साफ सफाई न होने से जगह जगह गन्दगी व्याप्त हैं और नालियां का पानी सड़को पर बहने लगा हैं। जगह जगह कीचड़ और जलभराव के हालात हैं जिसके कारण एक तरफ संक्रमण का खतरा और दूसरी तरफ गन्दगी से होने वाली बीमारी फैलने का अंदेशा हैं।
अजय श्रीवास्तव ने बताया कि अगर सम्बंधित अधिकारीगण इस पर ध्यान नहीं देते हैं तो ग्रामीणवासी ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन को विवश होंगे।