Explore

Search

November 2, 2024 4:57 pm

आजमगढ़ रोडवेज और द मीडिएटर के संयुक्त तत्वाधान में मनाया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह

5 Views

ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट

बलिया। एoबीoसीoडीo एवं एम oबीoसीoडीo ( द मीडिएटर इन्फोमीडिया) की प्रकाशन संस्था दल द मीडिएटर एवं रोडवेज तथा पुलिस विभाग एवं आरटीओ के संयुक्त तत्वाधान में चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह का कार्यक्रम रोडवेज परिसर में आयोजित किया गया।

संस्था के लोगों, रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक, पुलिस विभाग एवं आरoटीoओoके द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत कर सड़क सुरक्षा सप्ताह के बारे में चालकों परिचालकों तथा उपस्थित यात्रियों के बीच जागरूकता प्रदान किया गया। इस अवसर पर परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक वीoकेo सिंह, आरoटीoओo आरoएनoचौधरी, एआरटीओ संतोष सिंह, एआरटीओ प्रशासन सत्येंद्र सिंह यादव, पुलिस विभाग से आरoआईo पवन सोनकर, यातायात प्रभारी कौशल पाठक, स्वास्थ विभाग से डॉo एo अजीजी, डॉo जेoपीo श्रीवास्तव, एoआरoएमo गौतम कुमार आदि द्वारा सड़क सुरक्षा के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला गया। आरoटीoओo आरo एन चौधरी ने चार पहिया ड्राइविंग के दौरान सीट बेल्ट तथा दो पहिया ड्राइविंग के दौरान हेलमेट लगाने पर जोर देते हुए बताया कि इससे दुर्घटनाओ में मृत्यु दर ना के बराबर होती है।

परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक वीoकेo सिंह ने निगम के चालकों परिचालकों को वाहन संचालन के दौरान यातायात नियमों के पालन करने के साथ-साथ यात्रियों से मधुर व्यहार पर जोर दिया। डॉक्टर एoअजीजी ने कोविड 19 से बचाव पर प्रकाश डाला। एआरटीओ संतोष सिंह ने बताया वाहन संचालन के समय सावधानी बहुत ही जरूरी है खासकर साइकिल, मोटरसाइकिल चालकों द्वारा अक्सर गलतियां करने के कारण बड़ी वाहनों द्वारा दुर्घटनाए आए दिन होती है। कार्यक्रम के समापन पर सड़क सुरक्षा हेतु शपथ दिलाया गया। अंत में संस्था के संस्थापक/ प्रबंधक संजय राही द्वारा आये सभी अतिथियों एवं आगंतुकों को इस संकल्प के साथ धन्यवाद दिया गया कि वह सड़क सुरक्षा हेतु बनाए गए नियमों का पालन करें। जगदंबा उपाध्याय ने इस तरह के कार्यक्रम कराए जाने पर बल दिया ।

कार्यक्रम का संचालन आरoआईo पवन सोनकर एवं अभय तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस अवसर पर संस्था के संजय राही, जगदंबा उपाध्याय, अभय तिवारी, अजय श्रीवास्तव इत्यादि के साथ परिवहन निगम के चालक, परिचालक, यात्रीगण तथा मीडिया बंधु उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."