Explore

Search
Close this search box.

Search

17 January 2025 12:53 pm

लेटेस्ट न्यूज़

एक बेटे को बीमारी लील गई तो दूसरे को दुर्घटना ने निवाला बना लिया, अब बूढ़े मां बाप का कौन होगा पुरसाहाल

40 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

बांदा। बाजार से पूजन व घर का सामान लेकर लौटते समय ई रिक्शा पलटने से युवक की मौत हो गई । युवक की मौत की सूचना जैसे ही घर पहुंची स्वजन बेहाल हो गए। बताया जाता है कि युवक के बड़े भाई की छह माह पहले ही बीमारी से मौत हो गयी थी । छह माह में दूसरे लड़के की मौत होने से मां- बाप बेसुध हैं। युवक की मौत की खबर ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया ।

बाजार से लौट रहा तेज रफ्तार ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर रोड किनारे खंती में पलट गया। हादसे में एक युवक की दबकर मौत हो गई। जबकि चालक समेत चार लोग घायल हो गए। गंभीर घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

पैलानी थाना क्षेत्र के खप्टिहाकला कस्बे की बाजार से पूजन व घर का सामान लेकर ग्रामीण निवाइच गांव जा रहे थे। हादसे के समय ई-रिक्शा में चालक समेत पांच लोग सवार थे। वह जैसे ही निवाइच गांव यदुनाथ सिंह के निजी नलकूप के पास पहुंचा तेज गति में अनियंत्रित होकर खंती में पलट गया। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से ई रिक्शे में दबे घायलों को बाहर निकाला। बाद में चौकी इंचार्ज खप्टिहाकला ओमप्रकाश द्विवेदी ने एंबुलेंस 108 से घायल 22 वर्षीय चालक प्रमोद पुत्र गोरेलाल, 25 वर्षीय जसवंत पुत्र रामप्रसाद, आठ वर्षीय चिंटू पुत्र प्रमोद सिंह उसका भाई 10 वर्षीय मिंटू, 60 वर्षीय मीरा पत्नी जगन्नाथ सिंह को ट्रामा सेंटर पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान युवक जसवंत की मौत हो गई। चार अन्य घायलों का उपचार चिकित्सकों की देखरेख में चल रहा है।

पिता ने बताया कि जसवंत दो भाइयों में छोटा होने के साथ अविवाहित था। उसके बड़े भाई रामबाबू की छह माह पहले सूरत में बीमारी के चलते मौत हो गई थी। छह माह के अंतराल में दोनों पुत्रों की मौत से पिता रामप्रसाद,व मां मुन्नी देवी का रो रो कर बुरा हाल है। दो बहन व दो भाइयों में दोनों की अर्थी उठ गई है। जबकि दोनों बहनों की शादी हो चुकी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़