Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 8:34 am

लेटेस्ट न्यूज़

राजस्थान मुख्य मंत्री अशोक गहलोत की दलित विरोधी मानसिकता खुलकर सामने आ गई

21 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जोधपुर। राजस्थान सरकार द्वारा जितेंद्र पाल मेघवाल की मांगे नहीं माने जाने पर चंद्रशेखर आज़ाद ने स्वाभिमान आंदोलन शुरू करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि में 2अप्रैल को पाली कलेक्टरेट से स्वाभिमान आंदोलन को शुरू करेंगे। चंद्रशेखर आजाद ने कहा था कि वो 2 अप्रेल को किसी कारण से नही आ पाएंगे परन्तु स्वाभिमान आंदोलन 2अप्रैल से शुरू हो जाएगा। नियत तारीख 2 अप्रैल आंदोलन शुरू हो गया।

पाली कलेक्टर नामित मेहता द्वारा 2 अप्रैल को पूरे पाली जिले में धारा 144 लगा दी गई थी। पाली पुलिस छावनी में तब्दील हो गई थी। इस दिन पाली कलेक्ट्रेट के बार कई लोगो को पुलिस ने हिरासत में लिया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र पाल मेघवाल को न्याय दिलाने पाली राजस्थान आ रहे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद व राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी को उदयपुर एअरपोर्ट से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

अशोक गहलोत की दलित विरोधी मानसिकता खुलकर सामने आ गई है। वही चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा गहलोत जी हम जितेंद्र को न्याय दिला कर रहेंगे आपकी पुलिस हमें नहीं रोक पाएगी।

 

भीम आर्मी और भीम सेना के कायेकर्ताओ को पाली में घुसने नही दिया जा रहा है । फिर भी लोग किसी न किसी तरह पाली कलेक्टरेट तक पहुंच रहे है। इस स्वाभिमान आंदोलन को सफल बनाने के लिए दलित समाज के लोग किसी न किसी तरह पाली कलेक्टरेट तक पहुंचे की कोशिश कर रहे है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़