Explore

Search

November 2, 2024 1:00 pm

सम्राट अशोक उद्यान में स्थित ओपन थिएटर को शुरू करवाने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन

3 Views

सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जोधपुर। सर्व जनहित एवं विकास सेवा संस्थान का कला एवं संस्कृति विभाग के बैनर तले विश्व रंगमंच दिवस पर सम्राट अशोक उद्यान स्थित ओपन थिएटर को शुरू करवाने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन, जोधपुर को प्राकृतिक ऑक्सीजन प्लांट बनाने की मुहिम के तहत पौधारोपण कर स्वच्छता अभियान चलाकर कलाकारों की संगोष्ठी आयोजित की गई है।

संगोष्ठी में कलाकारों ने अपनी अपनी पीड़ा बताई जिसमें मुख्यतया उन्होंने ओपन एयर थिएटर को तत्काल शुरू करवाकर राजस्थान संगीत नाटक अकादमी को सुपुर्द करवाने, राजस्थानी भाषा को मान्यता, मुख्यमंत्री कलाकार सहायता योजना 2021 में वंचित कलाकारों को एकमुश्त मिलने वाली रु 5000 सहायता से तत्काल लाभान्वित, पेंशन योजना, अभिनेता आवासीय कॉलोनी, थियेटर में प्रथम नाटक मंचन की अनुमति, कलाकारों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा और बीमा योजना से जोड़ने जैसी विभिन्न समस्याओं को सामने रखा।

संस्थान के अध्यक्ष लोक कलाकार, अभिनेता विष्णु सरगरा ने बताया कि हमारी संस्थान गत 2016 से ओपन एयर थिएटर को शुरू करवाने के लिए संघर्षशील है, थिएटर शुरू नहीं करने के लिए संस्थान शहर के कला प्रेमियों की आवाज बनकर कई आंदोलन और थिएटर के बाहर दो बार नुक्कड़ नाटक आयोजित कर राजस्थान सरकार का ध्यान आकर्षित करवा चुकी है परंतु जोधपुर के जाए जनमिये जननायक अशोक जी कलाकार वर्ग की मांगों को अनदेखा कर रहे है। जबकी अशोक उद्यान का ओपन एयर थिएटर एक विरासत की हैसियत रखता है जो अपनी खूबसूरत बनावट के कारण यह पेरिस, वेल्स और जिनेवा की याद दिलाता है।

 

इस अवसर पर संस्थान का कला एवं संस्कृति विभाग, पर्यावरण प्रेम भारती गोस्वामी, स्वच्छता विनीता हंस, महिला उत्थान मंजू मेवाड़ा, विधि उर्वशी चौहान, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता चतराराम मॉल, संगठन मंत्री सुरेंद्र सरगरा, शिक्षा डॉ अजय वर्धन आचार्य, कलाकार भरत सुथार, अलवरसिंह, भाकरराम, दीपिका सुथार, अशोक मारवाडी़ व रवि सैनी आदी मौजुद थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."