Explore

Search
Close this search box.

Search

10 April 2025 5:29 pm

सुरक्षा में चूक ; सीएम नितीश कुमार को सभास्थल पर युवक ने मारा पीठ पर मुक्का, मौके से युवक गिरफ्तार ; देखिए वीडियो ?

66 पाठकों ने अब तक पढा

जीशान मेंहदी की रिपोर्ट

बिहार के CM नीतीश कुमार की सुरक्षा में रविवार को बड़ी चूक देखने को मिली। पटना के बख्तियारपुर में एक कार्यक्रम के दौरान युवक ने पीछे से आकर सीएम को मुक्का जड़ दिया। सीएम की सुरक्षा में मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को हिरासत में ले लिया है। युवक की पहचान बख्तियारपुर के शंकर के रूप में हुई है।

आरोपी के चाचा नवल किशोर वर्मा ने बताया कि आरोपी ने करीब 6 साल पहले दूसरी जाति की लड़की से शादी की थी। डेढ़ साल पहले पत्नी ने शंकर को छोड़ दिया। इसके बाद से आरोपी शंकर मानसिक तौर पर बीमार हो गया था। चाचा के मुताबिक वह छत पर से छलांग लगाकर खुदकुशी की भी कोशिश एक बार किया था। लेकिन, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। आरोपी बख्तियारपुर के अबू मोहम्मद टोले का रहने वाला है। इसके पिता का नाम श्याम सुंदर वर्मा है। हालांकि, पड़ोसी आरोपी को मानसिक तौर पर बीमार नहीं मानते हैं।

CM नीतीश कुमार 2 दिवसीय निजी दौरे पर बाढ़ लोकसभा क्षेत्र के भ्रमण पर हैं। यहां वे अपने पुराने सहयोगियों से मिल रहे हैं। शाम को सीएम बख्तियारपुर में शीलभद्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रहे थे। तभी भीड़ से निकलकर शंकर सिक्योरिटी गार्ड के सामने से होकर मंच पर पहुंचा और पीछे से CM नीतीश कुमार पर हमला कर दिया। वहीं, इस मामले पर बिहार पुलिस मुख्यालय ने जांच का आदेश दिया है। इस मामले में जो भी पुलिस अफसर दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

आरोपी को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस

घटना के बाद एक क्षण के लिए CM घबरा गए। हालांकि तुरंत उन्होंने खुद को संभाला। उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने युवक को पीटना चाहा तो CM ने मना कर दिया। पुलिस फिलहाल युवक से बख्तियारपुर थाने में पूछताछ कर रही है। पत्नी के एंगल से भी पुलिस जांच में जुटी हुई है।

मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आने के बाद अफसरों में हलचल मच गई है। मीडिया के सवालों से बचने के लिए उन्होंने अपने फोन बंद कर लिए हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."