मुरारी पासवान की रिपोर्ट
कांडी : प्रखण्ड क्षेत्र के घटहुआँ कला पंचायत अन्तर्गत ग्राम राजा घटाहुआं में शुक्रवार को मुखिया प्रत्याशी कौशल्या देवी के पति सह समाजसेवी अरूण कुमार राम के द्वारा अपने आवास पर भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में उपास्थित पंचायतवासियों ने बारी बारी से समाजसेवी अरूण राम के गालों में गुलाल लगाकर खुशियां जाहिर किया।
वहीं अरुण राम ने भी सभी लोगों को अबीर गुलाल लगाकर होली एवं शब ए बारात की शुभकामना दी।
होली मिलन समारोह में स्थानीय कलाकार सिंगर शक्तिमान राज व जितेंद्र मालाकार ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर रंगारंग होली कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। देर शाम तक चले होली कार्यक्रम में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक होली गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया।
ग्रामवासियों सहित आस पास के लोगों ने भी जम कर नृत्य संगीत का लुफ़्त उठाया।
मौके पर समाजसेवी अरूण राम ने उपस्थित लोगों के बिच संबोधित करते हुए कहा कि होली आपसी प्रेम, भाईचारा और सौहार्द का प्रतीक है। इस त्यौहार को हमलोगों को सभी भेदभाव भुलाकर एक दूसरे के साथ एकजुट होकर मनाना चाहिए। यह त्योहार हमें आपस में प्रेम रखने और घुल मिलकर रहने का संदेश देता है।
साथ ही उन्होने लोगों को सद्भावना भाईचारा के साथ त्यौहार को मनाने का आग्रह किया।
होली मिलन समारोह में अखिलेश गुप्ता, जवाहर कुमार, अवधेश गुप्ता, अरुण गुप्ता, राजेश गुप्ता, सुनील चौबे, पंकज शर्मा, इस्लाम अंसारी, इम्तियाज अंसारी, सागर महात्मा,कुलदीप राम ,राजू राम, गोविंद, रंजन ,जयशंकर गुप्ता, प्रदीप चौधरी, विनय राम ,नंदकिशोर चौधरी, रामजी बैठा, बिनोद बैठा, परीखा राम, राकेश राम, मनोज कुमार, जितेंद्र साह, विकाश कुमार सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."