Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 1:00 am

लेटेस्ट न्यूज़

एस.एन.आर.डी. पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

114 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़: हाइडिल चौक, सिधारी स्थित एस.एन.आर.डी. पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की भव्य शुरुआत विद्यालय प्रबंधक सत्य प्रकाश तिवारी और मुख्य अतिथि, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से हुई।

मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत

इस विशेष अवसर पर बी.एस.ए. राजीव पाठक का विद्यालय प्रबंधन द्वारा बुके, अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में उन्होंने विद्यालय परिवार की सराहना की और कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं। उन्होंने विद्यार्थियों की प्रस्तुति और उनके प्रयासों की प्रशंसा करते हुए सभी को प्रोत्साहित किया।

गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें प्रमुख रूप से अरुण पाठक, शैलेंद्र अग्रवाल, प्रवीण सिंह, सौरभ सिंह, बीनू (ब्लॉक प्रमुख), राजेंद्र यादव, वेद प्रकाश यादव और शिव गोविंद सिंह शामिल रहे। इसके अतिरिक्त, क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधक एवं अन्य सम्मानित अतिथि भी इस समारोह के साक्षी बने।

विद्यार्थियों की शानदार प्रस्तुतियाँ

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने कई सामाजिक मुद्दों पर आधारित नाटक प्रस्तुत किए, जिनमें बेटी बचाओ, नारी सशक्तिकरण और सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव जैसे विषय शामिल रहे। इसके अलावा, छात्रों ने नृत्य एवं गायन में भी अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसे उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा।

सम्मान एवं कार्यक्रम का संचालन

विद्यालय निदेशक शिवम तिवारी ने समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों को सम्मानित किया। साथ ही, विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने छात्रों को प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों की भागीदारी रही, जिन्होंने इस भव्य आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम का कुशल संचालन पूर्वांचल के लोकप्रिय एंकर अभय तिवारी ने किया।

एस.एन.आर.डी. पब्लिक स्कूल के इस वार्षिकोत्सव ने सांस्कृतिक एवं शैक्षिक उत्कृष्टता की नई मिसाल कायम की। विद्यार्थियों की शानदार प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और कार्यक्रम को एक यादगार अवसर बना दिया।

🆑अपने आस पास की खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़