वजीरगंज पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया, 17 मोटरसाइकिल बरामद

172 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

गोंडा क्राइम न्यूज़: वजीरगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अंतर्जनपदीय बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर टिकरी जंगल से 17 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं। ये शातिर चोर अयोध्या, बस्ती, गोंडा समेत आसपास के जिलों से बाइक चोरी कर उन्हें जंगल में छुपाते थे और बाद में नंबर प्लेट बदलकर सीधे-साधे ग्रामीणों को बेच देते थे।

वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गए चोर

Gonda crime news पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में वजीरगंज पुलिस ने 19 फरवरी को टिकरी मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान बब्बन यादव और विकास यादव को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने कबूला कि उनका एक संगठित गिरोह है, जो गोंडा, अयोध्या, बस्ती सहित अन्य जिलों में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देता है।

गोंडा पुलिस द्वारा चोरी की बरामद मोटरसाइकिल

पुलिस ने टिकरी जंगल से बरामद की 17 बाइक

गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने टिकरी जंगल से 17 चोरी की बाइक बरामद की। चोर बाइक का नंबर प्लेट बदलकर और फर्जी नंबर लगाकर ग्रामीणों को अपनी बताकर बेचते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

पुलिस टीम को मिली सफलता

गिरोह का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम में अभय सिंह (थानाध्यक्ष, वजीरगंज), विश्वास कुमार चतुर्वेदी, उप-निरीक्षक ब्रजेश कुमार, गिरिजेश यादव, हेड कांस्टेबल आनंद सिंह, अनिल कुमार, रावत यादव, विनोद सोनी, भूपेंद्र और राजन कुमार शामिल रहे।

🆑ताजा अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top