थाने पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 120 लोगों ने कराया पंजीकरण

150 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

मछरेहटा। स्थानीय थाने में शनिवार को एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 120 लोगों ने अपना पंजीकरण कराकर चिकित्सकीय जांच कराई। इस शिविर का आयोजन युव राज मेडिकल केयर सेंटर और श्री लक्ष्मी नारायण सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। शिविर का उद्घाटन एडिशनल एसपी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर एडिशनल एसपी डॉ. सिंह ने कहा कि क्षेत्र के लोगों और पुलिस कर्मियों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए इस तरह के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में लोगों को डॉक्टरों द्वारा परीक्षण, सभी आवश्यक जांचें और निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।

जनसेवा के उद्देश्य से हुआ आयोजन

शिविर के दौरान युव राज मेडिकल केयर सेंटर के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. एल.एन. त्रिपाठी ने कहा कि लोगों की सेवा करना और उनके स्वास्थ्य की देखभाल करना उनके लिए एक पुनीत कार्य है। उन्होंने बताया कि उनकी टीम समय-समय पर थानों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित करती रहती है। इस दौरान उन लोगों की जांच और उपचार किया जाता है, जो महंगी चिकित्सा जांच कराने में असमर्थ होते हैं।

स्वास्थ्य परीक्षण और निःशुल्क दवाएं

इस अवसर पर थाना प्रभारी अमित पांडे ने जानकारी दी कि शिविर में 120 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया और विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांचें करवाईं। उन्होंने बताया कि इस शिविर से कई लोगों को लाभ पहुंचा है और इस तरह के प्रयास समाज के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो सकते हैं।

स्वास्थ्य टीम ने निभाई अहम भूमिका

शिविर के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने लोगों की जांच कर उचित परामर्श दिया। इस टीम में फार्मासिस्ट विवेक कुमार दीक्षित, लैब टेक्नीशियन रानू राठौर, स्टाफ नर्स विशालिनी, पूजा वर्मा, प्राजक्ता पूजा और अमित बाजपेई सहित अन्य चिकित्सकीय कर्मचारी शामिल रहे।

यह निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ और उपस्थित लोगों ने इसके आयोजन के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त किया।

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top