Explore

Search
Close this search box.

Search

3 February 2025 12:31 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पत्नी से विवाद के बाद युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान, ऐसे हुई पहचान

68 पाठकों ने अब तक पढा

सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

बांदा जिले में एक युवक ने पारिवारिक विवाद से आहत होकर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। यह घटना शनिवार रात करीब आठ बजे क्योटरा रेलवे क्रॉसिंग पर हुई। मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के प्रकाश बम्हौरी थाना क्षेत्र के बदौरा गांव निवासी 26 वर्षीय कंचन पाल के रूप में हुई है।

पुलिस ने मौके पर मिले मोबाइल नंबर के जरिए परिजनों को सूचना दी। बड़े भाई धीरज यादव ने बताया कि कंचन मटौंध थाना क्षेत्र के भूरागढ़ गांव में किराए के मकान में रहकर ट्रक चलाने का काम करता था। उसकी पत्नी आरती से कुछ समय से विवाद चल रहा था, जिसके चलते आरती 25 दिनों से मायके बदौरा में रह रही थी, जबकि कंचन अकेले भूरागढ़ में था।

धीरज ने बताया कि दो दिन पहले उनकी कंचन से फोन पर बात हुई थी, जिसमें उसने गांव आने की बात कही थी। रविवार को उसे गांव जाना था, लेकिन घटना की रात पत्नी से फोन पर कहासुनी हो गई। इसी मानसिक तनाव में उसने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।

मृतक के पिता सीताराम पाल के पास 11 बीघा जमीन है। कंचन दो भाइयों में छोटा था और उसके दो बच्चे भी हैं। शहर कोतवाल पंकज सिंह ने बताया कि परिजन इस घटना के पीछे पति-पत्नी के आपसी विवाद को कारण बता रहे हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़