जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक विवाहिता इलाज के बहाने अस्पताल गई और वहीं से अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। यह घटना बलिया के नगरा थाना क्षेत्र के नवरतनपुर इलाके की है। महिला के इस फिल्मी अंदाज में भागने से उसका पति और सास हैरान रह गए। पति ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है और पुलिस जांच में जुट गई है।
बीमारी का बहाना बनाकर पति और सास को किया गुमराह
जानकारी के अनुसार, विवाहिता ने घर में बीमारी का बहाना बनाया, जिससे चिंतित होकर उसका पति और सास उसे इलाज के लिए नवरतनपुर के एक महिला डॉक्टर के अस्पताल ले गए। अस्पताल में डॉक्टर से सलाह लेने के दौरान महिला ने अचानक टॉयलेट जाने की इच्छा जताई।
गंदगी का दिया बहाना, फिर बनाई भागने की योजना
पति ने अस्पताल के अंदर ही मौजूद बाथरूम का उपयोग करने को कहा, लेकिन महिला ने वहां की साफ-सफाई को लेकर नाराजगी जताई और बाहर जाने की जिद करने लगी। पति ने उसकी बात मान ली और उसे बाहर जाने दिया, लेकिन किसी को अंदाजा भी नहीं था कि यह सब पहले से योजना के तहत हो रहा था।
फिल्मी स्टाइल में प्रेमी आया बाइक लेकर, विवाहिता फरार
जैसे ही महिला अस्पताल के बाहर आई, अचानक एक युवक बाइक लेकर वहां पहुंचा। देखते ही देखते महिला उसकी बाइक पर सवार हुई और दोनों तेज रफ्तार में वहां से फरार हो गए। यह नजारा देख अस्पताल में मौजूद अन्य लोग भी हैरान रह गए।
पति ने मायके पक्ष को दी जानकारी, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
पत्नी के इस तरह भाग जाने से स्तब्ध पति ने तुरंत उसके मायके वालों को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी। पूछताछ के दौरान पता चला कि विवाहिता का किसी अन्य युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था और इसी वजह से उसने यह कदम उठाया।
पति ने नगरा थाना पुलिस को नामजद तहरीर दी है। इस मामले पर प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर सिंह का कहना है कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।