Explore

Search
Close this search box.

Search

10 January 2025 7:56 am

लेटेस्ट न्यूज़

बीवी और चार बेटियों को दर्दनाक मौत की नींद सुला देने वाले “बदर” को जमीन निगल गई या आसमान ने छुपा लिया? 

138 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट

लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र के एक होटल में 30 दिसंबर 2024 को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। आगरा निवासी अरशद और उसके पिता बदरुद्दीन उर्फ बदर ने मिलकर अपनी ही पत्नी और चार बेटियों की निर्मम हत्या कर दी। इस जघन्य कृत्य के बाद अरशद ने नाटकीय ढंग से नाका थाने में आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि बदर मौके से फरार हो गया। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी, और 8 दिन बीत जाने के बाद भी बदर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

पुलिस की कार्रवाई और बदर की तलाश

पुलिस ने बदर की तलाश के लिए क्राइम ब्रांच सहित चार विशेष टीमें बनाई हैं। ये टीमें लखनऊ, आगरा, बदायूं, अजमेर, कानपुर, फिरोजाबाद और दिल्ली जैसे संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। पूछताछ में पता चला कि बदर फिरोजाबाद में छिपा हो सकता है। पुलिस की एक टीम वहां भेजी गई और करीब 40 सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, लेकिन बदर का कोई सुराग नहीं मिला।

पुलिस का शक है कि बदर कहीं आसपास ही छिपा है। टीम फिरोजाबाद में डेरा डाले हुए है और जल्द ही बदर के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी करने के साथ-साथ इनाम की घोषणा की तैयारी कर रही है।

पूछताछ में मिली अहम जानकारियां

5 जनवरी को पुलिस ने आगरा स्थित अरशद के गांव से चार लोगों को हिरासत में लिया। इनमें बदर की जमीन खरीदने वाले आलिम, पड़ोसी आफताब, जितेंद्र, और एक अन्य व्यक्ति शामिल थे। इनसे की गई पूछताछ में बदर के संभावित ठिकानों और मददगारों के बारे में अहम जानकारियां मिलीं। पूछताछ के बाद सभी को उनके घर छोड़ दिया गया। पुलिस का दावा है कि इन जानकारियों के आधार पर बदर को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बदर की आखिरी लोकेशन

हत्या के दिन बदर को नाका थाना क्षेत्र की एक पुलिस चौकी के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा गया था। इसके बाद उसे आखिरी बार कानपुर के एक कैमरे में कैद किया गया। पुलिस का मानना है कि बदर ऑटो या टेंपो के जरिए शहर से बाहर निकल गया।

अरशद के बयानों से खुलासा

पुलिस पूछताछ में अरशद ने बताया कि उसने और उसके पिता ने इस घटना को अंजाम देने से पहले सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल किए थे। इन वीडियोज में उन्होंने पड़ोसियों पर आरोप लगाया था कि वे उनकी संपत्ति पर कब्जा करना चाहते थे और उन्हें धर्म परिवर्तन करने के लिए मजबूर कर रहे थे। अरशद ने अपनी बहनों की हत्या का कारण बताते हुए कहा कि पड़ोसी उनकी बहनों को बेचने की साजिश कर रहे थे और उन पर गलत नजर रखते थे। हालांकि, पुलिस जांच में अब तक इन आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है।

पुलिस का दावा

पुलिस सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है और बदर को गिरफ्तार करने के लिए हरसंभव कोशिश में जुटी है। जल्द ही बदर को कानून के शिकंजे में लाने का दावा किया जा रहा है।

इस हृदयविदारक घटना ने न केवल परिवार के रिश्तों की डोर को तोड़ा है, बल्कि समाज में एक गंभीर संदेश छोड़ा है। पुलिस की आगामी कार्रवाई पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़