सर्दियों में शिक्षकों को राहत और रोमांच दे रही यूटीसीए क्रिकेट चैंपियनशिप

315 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

उन्नाव। पं. दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में आयोजित यूटीसीए (उत्तर प्रदेश टीचर्स क्रिकेट एसोसिएशन) की क्रिकेट चैंपियनशिप ने शीतकाल के मौसम में शिक्षकों और खिलाड़ियों के बीच उत्साह का माहौल बना दिया है। आज खेले गए तीन मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें सुमेरपुर स्पार्टेन्स, सिकंदरपुर कर्ण राइडर्स, और हिलौली फाइटर्स ने जीत दर्ज की।

सुमेरपुर की आतिशी पारी ने किया सबको रोमांचित

पहले मैच में सुमेरपुर स्पार्टेन्स ने सरोसी स्ट्राइकर्स के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने आतिशी अंदाज में खेलते हुए 12 ओवर में 6 विकेट पर 143 रन बनाए। जवाब में सरोसी की टीम 88 रन पर ही सिमट गई। सुमेरपुर के मिलन गोस्वामी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि कप्तान अजय दीप को शानदार नेतृत्व के लिए सम्मानित किया गया। ग्रामीण भूमि विकास अध्यक्ष सजीव त्रिवेदी ने विजेता खिलाड़ियों को शील्ड प्रदान की।

सिकंदरपुर ने दिया सफीपुर को करारा झटका

दूसरे मैच में सिकंदरपुर कर्ण राइडर्स और सफीपुर लायन्स के बीच जोरदार टक्कर हुई। सफीपुर लायन्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 8 विकेट पर 75 रन बनाए। सिकंदरपुर ने 9.2 ओवर में केवल 1 विकेट खोकर 79 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की। महेन्द्र पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। स्वास्थ्य विभाग के प्रशांत शर्मा और अमित सिंह ने विजेताओं को शील्ड देकर सम्मानित किया।

हिलौली फाइटर्स ने दर्ज की रोमांचक जीत

दिन के अंतिम मैच में हिलौली फाइटर्स और टीचिंग टाइगर्स के बीच मुकाबला हुआ। हिलौली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 5 विकेट पर 101 रन बनाए। जवाब में टीचिंग टाइगर्स की टीम 84 रन पर ढेर हो गई। हिलौली के कप्तान अमन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई। बीएसए संगीता सिंह और खेल शिक्षिका निशा तोमर ने विजेता टीम को शील्ड प्रदान की।

शिक्षकों और आयोजकों का उत्साह चरम पर

सुमेरपुर, सिकंदरपुर, और हिलौली की जीत पर शिक्षकों और प्रशंसकों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। शिक्षक प्रदीप वर्मा और संजीव संखवार ने विजेता टीमों को फोन पर बधाई दी।

आयोजन समिति की भूमिका

यूटीसीए के आयोजन में संजय कनौजिया, केएस मिश्र, वेद नारायण, अवनीश, दिलीप, दीपक, वैष्णव, अमित शर्मा, वीरेन्द्र, पवन, शैलेन्द्र, अनिल, विवेक द्विवेदी, इमरान, राकेश बघेल, धर्मेन्द्र सिंह जैसे सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अंपायरिंग की जिम्मेदारी नवीन अवस्थी, विनोद और पवन ने निभाई, जबकि रविकान्त पटेल ने शानदार कमेंट्री से दर्शकों को बांधे रखा।

इस चैंपियनशिप ने सर्दियों के मौसम में शिक्षकों और खिलाड़ियों को मनोरंजन और ऊर्जा से भरपूर पल दिए हैं। आगामी मैचों को लेकर सभी में उत्साह का माहौल है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top