Explore

Search
Close this search box.

Search

26 December 2024 11:23 pm

लेटेस्ट न्यूज़

खेल मैदान पर उमड़ा उमंग और उत्साह : वार्षिक क्रीड़ा सप्ताह के चौथे दिन बच्चों ने दिखाया जोश, जीत और जुनून

446 पाठकों ने अब तक पढा

अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट

सलेमपुर(देवरिया)। नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय जी.एम. एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जारी वार्षिक क्रीड़ा सप्ताह के चौथे दिन का आयोजन बच्चों के उत्साह और खेल भावना के चरम पर पहुंच गया। बच्चों में जीत का जज्बा और खेल के प्रति जुनून पूरे दिन खेल मैदान में झलकता रहा। विशेषकर टग ऑफ वार और स्लो साइकिल रेस ने सभी का ध्यान खींचा।

खास आकर्षण बना टग ऑफ वार और स्लो साइकिल रेस

टग ऑफ वार में ग्यारहवीं अ और ग्यारहवीं ब एवं से की संयुक्त टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। बच्चों में इस खेल के प्रति उत्साह देखते ही बनता था। ग्यारहवीं अ के अमन, उत्कर्ष, राहुल और उनकी टीम ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को मजबूर कर दिया कि वे हार मान लें।

स्लो साइकिल रेस में छात्राओं का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। ग्यारहवीं की श्वेता, दसवीं की शीतल और नौवीं की महिमा ने अपनी कुशलता और धैर्य से सभी को प्रभावित किया।

कबड्डी और खो-खो में रोमांचक मुकाबले

कबड्डी प्रतियोगिता में भी रोमांच अपने चरम पर रहा। ग्यारहवीं अ और ग्यारहवीं ब एवं से की संयुक्त टीमों के मुकाबले में ग्यारहवीं अ की टीम विजयी रही। बालिका वर्ग में ग्यारहवीं और नौवीं की टीमों के बीच हुए खेल में नौवीं की टीम ने बाजी मारी।

खो-खो में ग्यारहवीं और नौवीं की बालिका टीमों के बीच मुकाबले में ग्यारहवीं की टीम ने जीत दर्ज की। वहीं, वॉलीबॉल में नौवीं ब और स की टीमों के बीच स की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा।

अन्य खेलों में छात्रों ने दिखाया कौशल

शतरंज (चेस) में आठवीं अ के अक्षित, नौवीं ब के स्वरित और नौवीं स के अभिजीत तिवारी ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

कैरेम प्रतियोगिता में ग्यारहवीं अ के विवेक और शाश्वत की जोड़ी ने कड़े मुकाबले में सागर और आदित्य को हराया। वहीं, अदम्य और प्रांजल की जोड़ी ने सचिन और उत्कर्ष को हराते हुए शानदार जीत दर्ज की।

नर्सरी से चौथी तक के बच्चों का खेल उत्साह

छोटे बच्चों ने भी अपने खेल कौशल से सभी को प्रभावित किया।

होपिंग रेस में इशिका, सुमैरा, और समृद्धि विजेता बने।

बॉल कलेक्टिंग में मानसी, शिवांश, माधवी, आदर्श, कार्तिक, और आयांश ने जीत दर्ज की।

म्यूजिकल चेयर में अनुराग, प्रियांशी, शिवा और स्तुति ने बाजी मारी।

सैक रेस में अंश, शिवाकांत, सूर्यांश, गोलू, रोशनी, और अनमोल विजेता बने। कैरेम में शौर्य ने शानदार प्रदर्शन किया।

प्रधानाचार्य का संदेश

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मोहन द्विवेदी ने बच्चों के उत्साह और कौशल की सराहना करते हुए कहा, “आज के खेलों में बच्चों के चेहरों पर जो जीत का जुनून और जोश नजर आया, वह अद्वितीय था। यही बच्चे अपनी प्रतिभा से माता-पिता, विद्यालय और देश का नाम रोशन करेंगे।”

इस प्रकार, जी.एम. एकेडमी का चौथा वार्षिक क्रीड़ा दिवस हर मायने में शानदार और प्रेरणादायक रहा।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़