Explore

Search
Close this search box.

Search

26 December 2024 4:09 pm

लेटेस्ट न्यूज़

11 सेकेंड की काल और गायब हो गया दुल्हा…आप चौंकिए मत, पूरी खबर पढिए

177 पाठकों ने अब तक पढा

ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट

आगरा के एत्माद्दौला क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें एक दूल्हा अपनी शादी से छह दिन पहले रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। इस घटना के चलते बारात रुक गई और शादी तोड़नी पड़ी। घटना मोती महल इलाके के निवासी राम गोपाल सिंह के बेटे अमित की है। अमित की बारात बिजपुरी के कलवारी गांव जानी थी, जिसकी तारीख 22 नवंबर तय थी।

कैसे हुआ गायब?

शादी छह महीने पहले तय हुई थी और दोनों परिवारों ने जोर-शोर से इसकी तैयारियां की थीं। लेकिन 17 नवंबर को अमित घर से शादी का कार्ड लेकर निकला। उसने बताया था कि वह अपने दोस्त को कार्ड देने जा रहा है। इसके बाद से वह वापस घर नहीं लौटा। 20 नवंबर को अमित की सगाई होनी थी, लेकिन 22 नवंबर तक भी उसका कोई अता-पता नहीं चला।

अमित जिस दोस्त के घर कार्ड देने गया था, वहां परिजनों ने जाकर पूछताछ की। दोस्त ने बताया कि अमित कार्ड देकर चला गया था, लेकिन उसके बाद से उससे कोई संपर्क नहीं हुआ।

पुलिस को सौंपी गई शिकायत

अमित के घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और पुलिस को इसकी सूचना दी। जांच के दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें अमित अपनी स्कूटी पर एक ढाबे में खाना खाकर निकलता हुआ दिखाई दिया। हालांकि, इसके बाद उसकी कोई गतिविधि सामने नहीं आई।

मां का दावा: खुश था अमित

अमित की मां ने कहा कि उनका बेटा अपनी शादी को लेकर बेहद उत्साहित था। वह अपनी होने वाली पत्नी से भी लगातार बातचीत करता था। पुलिस ने जब अमित की कॉल डिटेल्स की जांच की, तो पता चला कि उसने आखिरी बार अपनी मंगेतर से बात की थी। यह बातचीत सिर्फ 11 सेकंड की थी, जिसमें अमित ने कहा था, “मैं आधे घंटे में घर पहुंचकर बात करूंगा।” लेकिन इसके बाद उसने किसी से संपर्क नहीं किया।

व्हाट्सएप और फेसबुक से मिला सुराग

अमित के भाई ने बताया कि 17 नवंबर को अमित का व्हाट्सएप 5 मिनट के लिए ऑनलाइन आया था। इस दौरान परिवार वालों ने उसे मैसेज भेजे, जिन पर ब्लू टिक आया। इसके अलावा, उसी समय अमित का फेसबुक अकाउंट भी सक्रिय हुआ। इससे यह संकेत मिला कि अमित का मोबाइल किसी के पास था और उससे मैसेज पढ़े गए। यह जानकारी पुलिस को दी गई है।

अमित की गुमशुदगी बनी रहस्य

दोनों परिवारों ने शादी के लिए पूरी तैयारी कर रखी थी। लेकिन अमित की गुमशुदगी के चलते परिवारों को शादी रद्द करनी पड़ी। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक अमित का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

सवालों के घेरे में घटना

अमित की अचानक गुमशुदगी कई सवाल खड़े करती है। क्या यह स्वेच्छा से घर छोड़ने का मामला है, या फिर अमित किसी अप्रिय घटना का शिकार हो गया? पुलिस अभी तक इन सवालों के जवाब ढूंढने में लगी है।

यह घटना न केवल परिवारों के लिए, बल्कि पूरे इलाके के लिए एक चर्चा का विषय बन गई है।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़