Explore

Search
Close this search box.

Search

26 December 2024 7:22 pm

लेटेस्ट न्यूज़

प्रदेश में बिजली कनेक्शन के लाइन चार्ज में भारी वृद्धि का प्रस्ताव, उपभोक्ताओं पर बढ़ेगा बोझ

36 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में घरेलू और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के लिए बिजली कनेक्शन लेना अब पहले से कहीं ज्यादा महंगा हो सकता है। 

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन ने बिजली कनेक्शन के लिए लागू लाइन चार्ज की दरों में बड़ी वृद्धि का प्रस्ताव रखा है। साथ ही, अब तक जो 40 मीटर तक की दूरी पर लाइन चार्ज की नॉमिनल दर लागू होती थी, उसे खत्म करके इसे 100 मीटर तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है। 

इसका मतलब यह है कि पहले जो उपभोक्ता 40 मीटर की सीमा में मामूली लाइन चार्ज देकर कनेक्शन प्राप्त कर सकते थे, उन्हें अब काफी ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे।

कॉरपोरेशन ने नई कॉस्ट डेटा बुक में 100 मीटर तक के लिए लाइन चार्ज की नई दरें प्रस्तावित की हैं। 1 किलोवाट से 2 किलोवाट के लिए जहां पहले 150 रुपये चार्ज था, उसे अब बढ़ाकर 1,500 रुपये करने का प्रस्ताव है। 

इसी तरह, 3 से 4 किलोवाट के लिए वर्तमान चार्ज 398 रुपये से बढ़ाकर 3,500 रुपये कर दिया जाएगा। 5 से 10 किलोवाट के लिए चार्ज 2,036 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये करने का प्रस्ताव है। 

इसी तरह, 11 से 15 किलोवाट के लिए 20,000 रुपये और 51 से 150 किलोवाट के लिए 1,22,000 रुपये का प्रस्ताव है। 100 मीटर से अधिक दूरी के लिए और 250 मीटर से अधिक दूरी के लिए भी अलग-अलग दरों का प्रस्ताव रखा गया है।

इस प्रस्ताव का उपभोक्ता परिषद विरोध कर रही है। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने नियामक आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों से मिलकर इस प्रस्ताव पर आपत्ति जताई। 

उन्होंने कहा कि अगर यह प्रस्ताव लागू हुआ, तो नए कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं के लिए भारी वित्तीय बोझ होगा और वे हतोत्साहित होंगे। 

परिषद ने मांग की है कि 40 मीटर की सीमा में पुराने दरों को यथावत रखा जाए, और सप्लाई कोड रिव्यू पैनल की बैठक में इस मुद्दे को उठाया जाएगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़