ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
इटावा रेलवे स्टेशन के पास बुधवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे एक हृदयविदारक घटना घटी, जिसमें एक व्यक्ति ने अपने साले को चाकू से वार करके हत्या कर दी।
इस घटना का कारण प्रेम-प्रसंग बताया जा रहा है। हत्याकांड के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई। जैसे ही घटना की सूचना मिली, पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी, फॉरेंसिक टीम और थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी नीरज मौर्य अपने साले मोनू यादव को चाय की दुकान से बाहर लाकर बीच सड़क पर छोड़ देता है।
चाय की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है, और पुलिस ने पहले ही वहां से DVR को जब्त कर लिया है।
हत्या के पीछे की वजह आरोपी नीरज की नाराजगी थी, क्योंकि उसकी पत्नी की शादी उसके ससुराल वालों ने किसी और से करवा दी थी।
सूत्रों के अनुसार, नीरज मौर्य मूल रूप से बरेली का रहने वाला है और पिछले 15 वर्षों से इटावा में जिला जेल के पीछे एक नर्सरी चलाता था।
नीरज ने 23 जनवरी 2023 को मोनू यादव की बहन से शादी की थी। इस शादी को लेकर मोनू के परिवार ने थाना फ्रेंड्स कॉलोनी में नीरज के खिलाफ पॉस्को एक्ट और जबरन शादी का मामला दर्ज करवाया था।
अदालत में मोनू की बहन ने अपने परिवार के साथ जाने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद उसके परिवार ने उसकी शादी कहीं और कर दी थी। लेकिन नीरज लगातार उसे फोन करता था, जिसे लेकर मोनू उससे नाराज था। इसी नाराजगी के चलते नीरज ने मोनू को मिलने बुलाकर उसकी हत्या कर दी।
घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी।
इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी, सीओ सिटी अमित कुमार सिंह, एसडीएम विक्रम सिंह राघव सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
इस घटना के कारण रेलवे स्टेशन के आसपास के इलाके में लगभग 2 घंटे तक तनाव बना रहा।
पुलिस की जानकारी के अनुसार, नीरज मौर्य ने मोनू यादव पर दो बार पेट में और एक बार गर्दन पर चाकू से वार किया, जिससे मोनू की मौके पर ही मौत हो गई। मौत के बाद नीरज ने मोनू के शव को सड़क पर फेंक दिया। इसके बाद, नीरज जीआरपी थाने पहुंचा और अपने अपराध को कबूल कर लिया।
टी स्टॉल के मालिक ने बताया कि दोनों लोग करीब एक घंटे तक चाय पीते हुए बातचीत कर रहे थे। अचानक नीरज ने मोनू पर हमला कर दिया।
यह दृश्य देखकर टी स्टॉल में मौजूद लोग दहशत में आ गए। हत्या के बाद नीरज ने मोनू के शव को दुकान से बाहर सड़क पर फेंक दिया। उन्होंने बताया कि हत्या से पहले दोनों ने 140 रुपए का चाय-नाश्ता किया था, लेकिन भुगतान से पहले ही यह घटना घटित हो गई।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."