चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
आगरा से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। आगरा के सिटी कमिश्नरेट में तैनात महिला इंस्पेक्टर शैली राणा अपने पुलिस क्वार्टर में अपने प्रेमी के साथ रंगेहाथ पकड़ी गईं।
इस घटना के बाद महिला इंस्पेक्टर और उनके प्रेमी की बुरी तरह से पिटाई कर दी गई।
सूत्रों के अनुसार, महिला इंस्पेक्टर और उनके प्रेमी की यह घटना परिवार के सदस्यों के हाथ लग गई। महिला इंस्पेक्टर और उनके प्रेमी का रिश्ता उनके परिवारों के बीच विवाद का कारण बन चुका था। दोनों के परिवारों को इस रिश्ते पर आपत्ति थी, और इसी वजह से परिवार के सदस्य मौके पर पहुंच गए और उन्होंने दोनों को पकड़कर जमकर पीटा।
आगरा रकाबगंज इंस्पेक्टर शैली राणा अपने सरकारी आवास में इंस्पेक्टर के साथ रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ीं गईं। घर वालों को शक था तो घर वाले अचानक कमरे में घुसे। फिर घसीट कर बाहर ले आए। @agrapolice @Uppolice pic.twitter.com/vOnWOy9npu
— Ammar Khan (@AmmarSageer) August 3, 2024
महिला इंस्पेक्टर और उनके प्रेमी के रिश्ते को लेकर परिवार में पहले ही तनाव था, और इस विवाद ने अब हिंसक रूप ले लिया। इस घटना ने स्थानीय इलाके में सनसनी फैला दी है और दोनों के रिश्ते को लेकर लोगों में काफी चर्चा हो रही है।