Explore

Search
Close this search box.

Search

15 January 2025 8:16 pm

लेटेस्ट न्यूज़

क्लाइंट बनकर आए बदमाश कोर्ट मैरिज करने और वकील को ठांय ठांय ठांय… .. 

48 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

हरदोई में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है जहां एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक वकील का नाम कनिष्क मेहरोत्रा है। 

जानकारी के अनुसार, दो बदमाश वकील के क्लाइंट बनकर उनके घर पहुंचे थे। उन्होंने कनिष्क मेहरोत्रा से मिलने का बहाना बनाया और जैसे ही वकील घर से बाहर आए, उन्होंने कनपटी पर असलहा सटा कर गोली मार दी और फरार हो गए।

गोली लगने के बाद वकील को गंभीर हालत में हरदोई के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें लखनऊ रेफर किया गया। 

लखनऊ में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस हत्या से आक्रोशित स्थानीय वकीलों ने हरदोई-लखनऊ राजमार्ग पर सिनेमा चौराहा के पास सड़क जाम कर दी। जाम को हटाने के लिए पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।

पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने घटना की पुष्टि की और बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस और फोरेंसिक टीम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनमें समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव वीरे भी शामिल हैं।

मुंशी गिरीश चंद्र के अनुसार, बदमाशों ने वकील से मिलकर उन्हें फाइल दी और फिर बंदूक निकालकर गोली मार दी। पुलिस ने विभिन्न इलाकों में छापेमारी जारी रखी है और जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़