Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 11:51 pm

लेटेस्ट न्यूज़

….ऊफ्फ ये गर्मी…इस बेरहम मौसम ने अब तक 148 से ज्यादा लोगों को सुला दी है मौत की नींद…. 

37 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी और लू के चलते पिछले कई सालों के रिकॉर्ड टूट गए हैं। राजधानी लखनऊ में दिन और रात की गर्मी के तापमान ने कई सालों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। 

इसी बीच कई जिलों में मौत के मामले भी सामने आने लगे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदेश में 160 से ज्यादा लोग इस भीषण गर्मी और भीषण लू की चपेट में आकर काल के गाल में समा गए हैं। 

वहीं प्रदेश में भीषण लू से बचाव के चलते सीएम योगी ने जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए हैं। हालांकि इन सभी मौतों पर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

खबरों के मुताबिक प्रदेश के पूर्वांचल में भीषण गर्मी और लू की वजह से 77 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। जबकि बुंदेलखंड और सेंट्रल यूपी में 38 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।  

राजधानी लखनऊ में 9 लोगों के मौत होने की सूचना मिल रही है। इसी क्रम में वाराणसी में 34, महोबा में 14, चित्रकूट में 6, बांदा में 4, हमीरपुर में 4 और प्रतापगढ़ में 6 लोगों की मौत होने की बात कही जा रही है।

साथ ही आजमगढ़ में 16, मिर्जापुर में 10, गाजीपुर में 9, जौनपुर में 4, चंदौली में 3, भदोही में 2, बलिया में 2, झांसी में 1 और उरई में 1 की मौत होने का दावा किया गया है।

सीएम योगी ने दिए निर्देश

इसके अलावा कानपुर में 5, फतेहपुर में 4, उन्नाव में 2, प्रयागराज में 12, प्रतापगढ़ में 6, कौशाम्बी में 1, गोंडा का रहने वाला एम्बुलेंस चालक, गोरखपुर-देवरिया में 2, अंबेडकरनगर, गाजियाबाद, आगरा, रामपुर, लखीमपुर और पीलीभीत से भी लू की चलते मौत होने की बात कही जा रही है।  

सीएम योगी ने भीषण लू को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा कि बीते कुछ दिनों से प्रदेश में भीषण गर्मी-लू का प्रकोप देखा जा रहा है, तापमान बढ़ रहा है। ऐसी स्थिति में आम जनजीवन और पशुधन, वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर पुख्ता प्रबंध किए जाएं।

बुलंदशहर सबसे गर्म जिला

सीएम योगी ने बैठक में निर्देश दिया कि भीषण गर्मी के बीच पशुधन और वन्य जीवों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाना आवश्यक है। हीटवेव (लू) के लक्षणों और उससे बचाव के लिए आमजन को जागरूक किया जाए। बीमारी की स्थिति में हर किसी को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराएं। 

अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में हीट-वेव से प्रभावित लोगों का तत्काल इलाज किया जाए। वहीं लखनऊ में 29 साल बाद लखनऊ में मई में पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया है।

48 डिग्री के साथ बुलंदशहर प्रदेश का सबसे गर्मा जिला रहा है। प्रयागराज में 47.7℃, झांसी में 47.4℃, कानपुर में 46.8 और उरई में 46.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़