दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
कानपुर। मतांतरण के मामले में काकादेव थाने में मुकदमा दर्ज कराकर आरोपी फैज को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले की जांच करने के दौरान एक बड़ा राजफाश हुआ है, जिसमें पता चला है कि शहर में आधा दर्जन से ज्यादा अपराधियों एक गिरोह काम कर रहा है, जिसमें दो-तीन महिलाएं भी शामिल हैं।
गिरोह में शानू, लफ्फाज और शानू पिस्टल के साथ कई और अपराधी भी शामिल हैं। कुछ दिन पहले शानू पिस्टल को पुलिस ने जेल भेजा था। शनिवार को पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया।
होटलों में की छापेमारी
डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने मामले में सुराग मिलने पर शुक्रवार को पुलिस टीम के साथ पूर्वी जोन के कुछ होटलों में छापेमारी भी की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। डीसीपी ने बताया कि शनिवार को पुलिस ने मतांतरण के मामले में पीड़िता का मेडिकल कराकर जल्द ही कोर्ट में 164 के बयान कराए जायेंगे इन बयानों के आधार पर पुलिस आगे की जांच करेगी।
पीड़िता के 164 के बयान दर्ज कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी, जिसका भी गिरोह में आएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
-आरएस गौतम, डीसीपी सेंट्रल।
कमजोर लड़कियों को बनाते हैं शिकार
डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि इस समय फैज के साथ लिव-इन-रिलेशन में रहने वाली युवती फरार चल रही है। उसके मिलते ही गिरोह की काफी पुख्ता जानकारी मिलेगी। वहीं फैज के फोन की जानकारी भी गहनता से की जा रही है। उसके संपर्कों को भी पुलिस खंगाल रही है। मानव तस्करी के बिंदु पर भी जांच की जा रही है, क्योंकि इसी तरह का एक गिरोह इस इलाके में सक्रिय था, जो मजबूर और आर्थिक रूप से कमजोर युवतियों को विदेश भेजता था।
इंटरनेट मीडिया को बनाया हथियार
डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि इस गिरोह ने सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म को अपना हथियार बना रखा है। इंस्टाग्राम, फेसबुक और दूसरे प्लेटफार्म पर ये आरोपी महंगी गाड़ियों और सोने के जेवर पहन कर फोटो डालते हैं और खुद को सनातनी बताते हैं। इसके बाद लोगों को नौकरी और मदद के नाम पर फंसाकर उनका शारीरिक शोषण कर वीडियो बनाते हैं।
दोस्ती तोड़ने पर पता चलता है कि वीडियो बन चुका है
अब तक की जांच में पता चला है कि युवती दोस्ती तोड़ने की बात कहती थी, तब उसे पता चलता है कि उसका वीडियो बन चुका है। इसके बाद उसे साथ रहने के लिए मजबूर किया जाता था, जिसके बाद वह पूरी तरह से इस गिरोह के चक्कर में फंस चुकी होती थी। कुछ दिन साथ में रखकर शादी का झांसा देते हैं। इसके बाद उससे मतांतरण को कहते हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."