विकास कुमार की रिपोर्ट
मोगा : देश में लोकसभा चुनावों का आगाज हो चुका है तथा पंजाब में भी चुनावों के लिए अब कुछ ही समय शेष बचा है, जिसके मद्देनजर सभी राजनीतिक दल पूरी तैयारी के साथ सक्रिय हो चुके हैं और अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार व रैलियां कर रहे हैं। लेकिन इस सबके बीच पंजाब में भाजपा उम्मीदवारों को लगातार लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
खबर मिल रही है कि चुनाव प्रचार के लिए मोगा पहुंचे भाजपा उम्मीदवार हंसराज हंस का किसान यूनियन एकता उगराहा की ओर से जमकर विरोध किया गया है तथा उन्हें काले झंडे दिखाकर नारेबाजी की गई है। दरअसल चुनाव प्रचार के लिए मोगा के गांव रतिया पहुंचे भाजपा उम्मीदवार हंसराज हंस का लोगों द्वारा जमकर विरोध किया गया है तथा काले झंडे दिखाकर नारेबाजी की गई। इस मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद था। बता दें कि इससे पहले भी हंसराज हंस को चुनाव प्रचार के दौरान लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा है और आज एक बार फिर मोगा में लोगों ने उनकी नो एंट्री पर मोहर लगा दी है।
Author: Desk
'श्री कृष्ण मंदिर' लुधियाना, पंजाब का सबसे बड़ा मंदिर है, जो 500 वर्ग गज के क्षेत्र में बना है। यह मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध धार्मिक स्थान है।